करनाल: निसिंग कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में कार्यरत एक डॉक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 28 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार डॉक्टर ने एक व्यक्ति से मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाने के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे थे. एसीबी ने करनाल के निसिंग कस्बे के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में रेड डालकर डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया.
एसीबी इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि 2 पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें कुछ लोग घायल हो गये. घायल व्यक्ति जब मेडिकल करवाने के लिए निसिंग स्तिथ सीएससी में पहुंचे तो डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाने के लिए उनसे पैसे की डिमांड की. पीड़ित ने डॉक्टर को पैसे ना देकर एसीबी में इसकी शिकायत की.
ये भी पढ़ें- पानीपत में विजिलेंस ने रेलवे मेडिकल ऑफिसर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा, मरीज को रेफर करने के नाम पर मांगी घूस
ACB इंस्पेक्टर सचिन के मुताबिक बताया कि मंगलवार सुबह टीम को सूचना मिली थी कि निसिंग कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में डॉक्टर विकास मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रहा है. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची और 28 हजार के नोटों पर पाउडर लगाकर आरोपी डॉक्टर को दिया गया. आरोपी डॉक्टर के पैसे पकड़ते ही एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी डॉक्टर से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल में दो दिन के अंदर दो पटवारी गिरफ्तार, अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप