करनाल: चार साल के मासूम जश की हत्या (jash hatyakand) की वारदात को आरोपित चाची अंजलि ने ही अंजाम दिया था. यह राज अब जश के खून के नमूनों व बालों की डीएनए जांच रिपोर्ट ने भी खोल दिया है. मंगलवार को डीएनए रिपोर्ट मिली तो पुलिस के अब तक किए जा रहे दावे सच साबित हो गए. पुलिस के मुताबिक आरोपित चाची अंजलि ने ही बेड पर मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर जश की हत्या की थी. हत्या के बाद बच्चे के शव को बेड में छिपा दिया था.
बाद में शव राजेश के घर की छत पर फेंक दिया. जांच के तहत पुलिस ने मौके से बेड, चादर, बैग व चार्जर की तार आदि पर लगे खून के निशान तथा बेड में मिले सिर के बालों को डीएनए जांच के लिए भेजा था. मंगलवार को डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के दावे सच साबित हो गए. रिपोर्ट आने के बाद चाची अंजली को पांच दिन की न्यायिक हिरासतत में भेज दिया गया है. वहीं दादी और ताई भी न्यायिक हिरासत में है. जिन पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद भी परिवार अभी भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस जांच सही दिशा में नहीं कर रही है.
ये भी पढ़े- Jash Hatyakand: जेल में मुख्य आरोपी अंजली की तबीयत बिगड़ी, नागरिक अस्पताल में इलाज जारी
क्या है जश हत्याकांड करनाल: घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया. सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ.
पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान बाबा की भूमिका नहीं पाई गई. इसके बाद गांव में पुलिस ने गांव वालों के साथ सर्च अभियान चलाया. 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी. इसी दौरान बच्चे का शव पड़ोस के घर में जानवरों के लिए बनी टीन की छत पर फेंक दिया गया. टीन की छत पर बच्चे के गिरते ही हड़कंप मच गया. पशुओं को चारा डाल रही महिला कौशल्या ने शोर मचाना शुरू किया तो लोग मोके पर पहुंचे.
जश को अंजली ने मारा? इस हत्या के आरोप में पुलिस ने जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान अंजली ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस के मुताबिक अंजली ने कबूल किया है कि उसी ने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंटकर हत्या की है. आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया. इसी मामले में अब दो और महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP