करनाल: अवैध निर्माण की रोकथाम को लेकर उपायुक्त निशांत कुमार ने लघु सचिवालय में टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ली. बैठक में सामुदायिक केन्द्र इंद्री के निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए डीटीपी को निर्देश दिए. साथ ही अवैध निर्माण को लेकर नगरपालिका इंद्री के संबंधित सचिव को चार्जशीट करने तथा सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने पर इसकी वसूली उसके वेतन से करने के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: तोड़फोड़ करने गए हुडा के दस्ते को करना पड़ा विरोध का सामना
बता दें कि बैठक में के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण को लेकर सर्वे कराएं और संबंधित को नोटिस जारी करें. यदि फिर भी वह अतिक्रमण को नहीं हटाते तो पुलिसबल की उपस्थिति में उस अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए. उन्होंने एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नेशनल हाईवे पर बने अवैध कटों को बंद करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके
बैठक में डीटीपी विक्रम ने स्लाईड के माध्यम से पिछले तीन माह की गतिविधियों की प्रैजेंटेशन देकर बताया कि पुलिस विभाग को 24 शिकायतें भेजी गई थी जिनमें से 17 की एफआईआर दर्ज हो चुकी है और 7 लंबित हैं. बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीटीपी से 7 लंबित शिकायतों की सूची मांगी है और आश्वासन दिया कि इन पर आज ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.