करनाल: सोमवार देर रात जिले के गांव झंझाडी के पास हाईवे पर एक युवक का शव मिला. युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव एक पॉलिथीन और कंबल में लिपटा हुआ था.
बता दें कि सोमवार रात के वक्त नेशनल हाईवे पर झाड़ियों में झंझाडी गांव के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई. ये शव 18-20 साल के युवक का था जो कि झाड़ियों में एक पॉलीथिन के बाद कम्बल में लिपटा हुआ था, किसी ने कम्बल को उठाने की कोशिश की तो वहां पर एक युवक की डेडबॉडी नजर आई. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल शव की शिनाख़्त अभी तक नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के चेहरे पर खून के निशान थे.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा में राजनीति तेज, देखिए क्या बन रहे हैं समीकरण