करनाल: हरियाणा में हाई अलर्ट के बाद बुधवार को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही धरना स्थल से किसानों को घर जाने के लिए कह दिया गया है. वहीं लंगर व्यवस्था को भी बन्द करवा दिया गया है ताकि किसी भी तरह का आपसी भाईचारा ना बिगड़े.
जिला उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि बसताड़ा टोल प्लाजा पर कई दिनों से चल रहा धरना पुलिस प्रशासन ने बन्द करवा दिया है. कल हुई अप्रिय घटना के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंची और वहां से धरना शांतिप्रिय तरीके से बन्द करवाया, लंगर व्यवस्था भी बन्द करवाई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- ट्रैक्टर परेड में हिंसा के पीछे चीन का हाथ
मौके पर खुद पुलिस कप्तान और डीसी भी पहुंचे. उन्होंने आसपास के गांवों के लोगों के साथ मिलकर किसानों को समझाया जिसके बाद टोल प्लाजा पर धरना बन्द कर दिया गया है. वहीं दिल्ली जाने वाली और दिल्ली से आने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी अब बसताड़ा टोल प्लाजा पर रुकने नहीं दिया जा रहा है. कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए टोल प्लाजा पर पुलिस की एक टुकड़ी तैनात रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें- आंदोलन अब किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर, वापस लौटें किसान- सीएम की अपील