ETV Bharat / state

करनाल NDRI का शोध: संगीत से तनावमुक्त होते हैं पशु, देते हैं ज्यादा दूध - karnal news

करनाल के नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनडीआरआई) में पशुओं को तनावमुक्त करने के लिए संगीत और भजन सुनाया जाता है. इसके कई लाभ अब तक सामने आ चुके हैं. एक तो ये कि पशु हर वक्त एक्टिव और स्वस्थ महसूस करता है और दूसरा ये है कि पशु दूध भी ज्यादा देता है. पशु के ग्रोथ रेट में भी इससे काफी सुधार हुआ है.

cow and buffalo listen music
cow and buffalo listen music
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:13 PM IST

करनाल: साल 1955 में स्थापना के बाद से एनडीआरआई में पशुओं पर काफी शोध किए जा रहे हैं. एनडीआरआई में स्थित जलवायु प्रतिरोधी पशुधन अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक लगातार पशुओं पर प्रयोग कर रहे हैं. वहीं वातावरण में बदलाव से पशुधन पर क्या प्रभाव होता है, इसे लेकर लगातार कृषि वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं.

करनाल NDRI का शोध: संगीत से तनावमुक्त होते हैं पशु, देते हैं ज्यादा दूध

'पशुओं को होता है तनाव'

निरका परियोजना के अन्वेषक डॉ. आशुतोष ने बताया कि जब हम पशु को एक ही जगह पर बांध कर रखते हैं तो वो तनाव में आ जाता है और ठीक तरह से व्यवहार के नहीं करता. उसी को लेकर हमारे यहां पर एक रिसर्च चल रही है, जिसमें पशु अपने आपको रिलैक्स फील करता है. हम यहां पर पशुओं को उस तरह का वातावरण दे रहे हैं जिसमें पशु के ऊपर कोई भी दबाव नहीं है.

ये भी पढे़ं- भिवानी: राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मुर्राह भैंस और गाय की नस्ल के कटड़ों और बछड़ों को किया जाएगा तैयार

संगीत और भजन सुन रहे पशु

डॉ. आशुतोष ने बताया कि जिस प्रकार हम किसी व्यक्ति को एक कमरे में बंद कर देते हैं और काफी समय बाद उस कमरे को खोलते हैं तो वो व्यक्ति तनाव में चला जाता है. उसको तनाव से मुक्त करने के लिए फिर किसी अलग स्थान पर ले जाते हैं. ठीक उसी प्रकार हमें पशुओं को भी तनावपूर्ण रखना होगा. हमने पशुओं को तनाव मुक्त रखने के लिए संगीत और भजन का सहारा लिया है.

गाय गाना या भजन सुन बढ़ा देती हैं दूध!

डॉ. आशुतोष ने आगे बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि गाय गाना या भजन सुनकर ज्यादा दूध देगी और एनडीआरआई में रोज सुबह-शाम गायों को सुनाने के लिए संगीत और भजन की धुन बजाई जाती है. डॉ. आशुतोष ने कहा कि काफी समय पहले सुना था कि गायों को संगीत और भजन काफी पसंद होते हैं. जब इस विधि को अपनाया गया तो इसका परिणाम भी काफी अच्छा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ

देशी गायों को अपने बच्चों से होता है काफी लगाव

एक शोध के अनुसार, विदेशी गायों के मुकाबले देशी गायों में मातृत्व की भावना अधिक होती है. यही कारण है कि बच्चा मरने के बाद वो दूध नहीं देती. विदेशी गाय ऐसी परिस्थिति में भी दूध दे देती है. संगीत की तरंगें गाय के मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन हार्मोंस को सक्रिय करेंगी और गाय को दूध देने के लिए प्रेरित करेंगी.

ये भी पढ़ें- पलवल: श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में बनाए गए गायों के आधार कार्ड, टीकाकरण भी हो चुका है पूरा

करनाल: साल 1955 में स्थापना के बाद से एनडीआरआई में पशुओं पर काफी शोध किए जा रहे हैं. एनडीआरआई में स्थित जलवायु प्रतिरोधी पशुधन अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक लगातार पशुओं पर प्रयोग कर रहे हैं. वहीं वातावरण में बदलाव से पशुधन पर क्या प्रभाव होता है, इसे लेकर लगातार कृषि वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं.

करनाल NDRI का शोध: संगीत से तनावमुक्त होते हैं पशु, देते हैं ज्यादा दूध

'पशुओं को होता है तनाव'

निरका परियोजना के अन्वेषक डॉ. आशुतोष ने बताया कि जब हम पशु को एक ही जगह पर बांध कर रखते हैं तो वो तनाव में आ जाता है और ठीक तरह से व्यवहार के नहीं करता. उसी को लेकर हमारे यहां पर एक रिसर्च चल रही है, जिसमें पशु अपने आपको रिलैक्स फील करता है. हम यहां पर पशुओं को उस तरह का वातावरण दे रहे हैं जिसमें पशु के ऊपर कोई भी दबाव नहीं है.

ये भी पढे़ं- भिवानी: राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मुर्राह भैंस और गाय की नस्ल के कटड़ों और बछड़ों को किया जाएगा तैयार

संगीत और भजन सुन रहे पशु

डॉ. आशुतोष ने बताया कि जिस प्रकार हम किसी व्यक्ति को एक कमरे में बंद कर देते हैं और काफी समय बाद उस कमरे को खोलते हैं तो वो व्यक्ति तनाव में चला जाता है. उसको तनाव से मुक्त करने के लिए फिर किसी अलग स्थान पर ले जाते हैं. ठीक उसी प्रकार हमें पशुओं को भी तनावपूर्ण रखना होगा. हमने पशुओं को तनाव मुक्त रखने के लिए संगीत और भजन का सहारा लिया है.

गाय गाना या भजन सुन बढ़ा देती हैं दूध!

डॉ. आशुतोष ने आगे बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि गाय गाना या भजन सुनकर ज्यादा दूध देगी और एनडीआरआई में रोज सुबह-शाम गायों को सुनाने के लिए संगीत और भजन की धुन बजाई जाती है. डॉ. आशुतोष ने कहा कि काफी समय पहले सुना था कि गायों को संगीत और भजन काफी पसंद होते हैं. जब इस विधि को अपनाया गया तो इसका परिणाम भी काफी अच्छा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ

देशी गायों को अपने बच्चों से होता है काफी लगाव

एक शोध के अनुसार, विदेशी गायों के मुकाबले देशी गायों में मातृत्व की भावना अधिक होती है. यही कारण है कि बच्चा मरने के बाद वो दूध नहीं देती. विदेशी गाय ऐसी परिस्थिति में भी दूध दे देती है. संगीत की तरंगें गाय के मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन हार्मोंस को सक्रिय करेंगी और गाय को दूध देने के लिए प्रेरित करेंगी.

ये भी पढ़ें- पलवल: श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में बनाए गए गायों के आधार कार्ड, टीकाकरण भी हो चुका है पूरा

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.