करनाल: हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार एक बार फिर सतर्क मोड में आ गई है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने कहा कि कोरोना को लेकर हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. सूबे के अस्पतालों में दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी है. उन्होंने कहा कि पहले टेस्टिंग के लिए सैंपल्स को बाहर भेजा जाता था, लेकिन अब आरटी पीसीआर मशीन हर जिले में लगवा दी गई हैं. साथ ही नए केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करने का आदेश दिया गया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए करनाल के सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने बताया करनाल में पिछले 1 महीने से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. मौजूदा समय में करनाल में कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है. हर दिन करनाल जिले में कोरोना के करीब 250 टेस्ट किये जा रहे हैं लेकिन कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आ रहा है. लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
करनाल सिविल सर्जन के मुताबिक जिले में ज्यादातर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. मौजूदा समय में भी करनाल सिविल हॉस्पिटल और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का काम सुचारु रुप से चालू है. अगर कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहता है तो वह मेडिकल कॉलेज या करनाल के सिविल हॉस्पिटल में जाकर आसानी से लगवा सकता है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के सरकारी हॉस्पिटल व कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 494 नॉन आईसीयू बेड हैं जबकि आईसीयू के 272 बेड हैं. जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन भी उपलब्ध है.
प्रशासन का दावा है कि कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. अत: जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अगर आने वाले समय में ज्यादा मामले बढ़ते हैं तो उपमंडल स्तर पर भी आठ सीएचसी में कोविड अस्पताल बनाए जायेंगे. करोना की दूसरी लहर में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त 25 प्राइवेट अस्पतालों व सीएचसी को अधिकृत किया गया था. आने वाले समय में करनाल में मामले बढ़ने पर दोबारा इन सभी में व्यवस्थित रूप से कोरोना संक्रमित लोगों के लिए बेड तैयार किए जाएंगे.
करनाल के सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश ने कहा कि तमाम तैयारी के बावजूद लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने जरूरी है. दूसरे देशों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में भीड़ वाले क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करें. घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क लगा कर अवश्य निकलें. बार-बार अपने हाथ अवश्य धोते रहें.