ETV Bharat / state

कोरोना के दोबारा बढ़ने पर करनाल में कितनी तैयारी, सिविल सर्जन ने दी ईटीवी भारत पर जानकारी - Kalpana Chawla Medical College

कोरोना का कहर एक बार फ‍िर दुन‍िया में दिखने लगा है. चीन के साथ-साथ कई देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी के बाद भारत में अलर्ट हो गया है. हरियाणा सरकार ने भी नये केस को जीनोम सिक्वेंसिंग के आदेश दिये हैं. हरियाणा की सीएम सिटी करनाल के सिविल सर्जन से कोरोना (Corona preparations in Karnal) को लेकर तैयारियों पर ईटीवी भारत ने बात की.

Corona preparations in Karnal
करनाल में कोरोना की तैयारी
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 2:24 PM IST

कोरोना की तैयारी पर करनाल के सिविल सर्जन से ईटीवी भारत की बातचीत.

करनाल: हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार एक बार फिर सतर्क मोड में आ गई है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने कहा कि कोरोना को लेकर हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. सूबे के अस्पतालों में दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी है. उन्होंने कहा कि पहले टेस्टिंग के लिए सैंपल्स को बाहर भेजा जाता था, लेकिन अब आरटी पीसीआर मशीन हर जिले में लगवा दी गई हैं. साथ ही नए केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करने का आदेश दिया गया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए करनाल के सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने बताया करनाल में पिछले 1 महीने से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. मौजूदा समय में करनाल में कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है. हर दिन करनाल जिले में कोरोना के करीब 250 टेस्ट किये जा रहे हैं लेकिन कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आ रहा है. लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

ये भी पढ़ें- India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

करनाल सिविल सर्जन के मुताबिक जिले में ज्यादातर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. मौजूदा समय में भी करनाल सिविल हॉस्पिटल और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का काम सुचारु रुप से चालू है. अगर कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहता है तो वह मेडिकल कॉलेज या करनाल के सिविल हॉस्पिटल में जाकर आसानी से लगवा सकता है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के सरकारी हॉस्पिटल व कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 494 नॉन आईसीयू बेड हैं जबकि आईसीयू के 272 बेड हैं. जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन भी उपलब्ध है.

Corona preparations in Karnal
करनाल सिविल अस्पताल

प्रशासन का दावा है कि कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. अत: जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अगर आने वाले समय में ज्यादा मामले बढ़ते हैं तो उपमंडल स्तर पर भी आठ सीएचसी में कोविड अस्पताल बनाए जायेंगे. करोना की दूसरी लहर में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त 25 प्राइवेट अस्पतालों व सीएचसी को अधिकृत किया गया था. आने वाले समय में करनाल में मामले बढ़ने पर दोबारा इन सभी में व्यवस्थित रूप से कोरोना संक्रमित लोगों के लिए बेड तैयार किए जाएंगे.

करनाल के सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश ने कहा कि तमाम तैयारी के बावजूद लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने जरूरी है. दूसरे देशों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में भीड़ वाले क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करें. घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क लगा कर अवश्य निकलें. बार-बार अपने हाथ अवश्य धोते रहें.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा पूरी तरह तैयार, नए मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

कोरोना की तैयारी पर करनाल के सिविल सर्जन से ईटीवी भारत की बातचीत.

करनाल: हरियाणा में कोरोना को लेकर सरकार एक बार फिर सतर्क मोड में आ गई है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने कहा कि कोरोना को लेकर हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. सूबे के अस्पतालों में दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी है. उन्होंने कहा कि पहले टेस्टिंग के लिए सैंपल्स को बाहर भेजा जाता था, लेकिन अब आरटी पीसीआर मशीन हर जिले में लगवा दी गई हैं. साथ ही नए केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करने का आदेश दिया गया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए करनाल के सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने बताया करनाल में पिछले 1 महीने से कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. मौजूदा समय में करनाल में कोई भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं है. हर दिन करनाल जिले में कोरोना के करीब 250 टेस्ट किये जा रहे हैं लेकिन कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आ रहा है. लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

ये भी पढ़ें- India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

करनाल सिविल सर्जन के मुताबिक जिले में ज्यादातर लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. मौजूदा समय में भी करनाल सिविल हॉस्पिटल और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का काम सुचारु रुप से चालू है. अगर कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहता है तो वह मेडिकल कॉलेज या करनाल के सिविल हॉस्पिटल में जाकर आसानी से लगवा सकता है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के सरकारी हॉस्पिटल व कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 494 नॉन आईसीयू बेड हैं जबकि आईसीयू के 272 बेड हैं. जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन भी उपलब्ध है.

Corona preparations in Karnal
करनाल सिविल अस्पताल

प्रशासन का दावा है कि कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. अत: जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. अगर आने वाले समय में ज्यादा मामले बढ़ते हैं तो उपमंडल स्तर पर भी आठ सीएचसी में कोविड अस्पताल बनाए जायेंगे. करोना की दूसरी लहर में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त 25 प्राइवेट अस्पतालों व सीएचसी को अधिकृत किया गया था. आने वाले समय में करनाल में मामले बढ़ने पर दोबारा इन सभी में व्यवस्थित रूप से कोरोना संक्रमित लोगों के लिए बेड तैयार किए जाएंगे.

करनाल के सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश ने कहा कि तमाम तैयारी के बावजूद लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने जरूरी है. दूसरे देशों कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में भीड़ वाले क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करें. घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क लगा कर अवश्य निकलें. बार-बार अपने हाथ अवश्य धोते रहें.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा पूरी तरह तैयार, नए मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.