ETV Bharat / state

शराब घोटाले की CBI जांच होनी चाहिए, हमें वर्तमान जांच पर भरोसा नहीं है- कुलदीप शर्मा - liquor scam kuldeep sharma

करनाल में हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हुए शराब घोटाले में सीबीआई जांच होनी चाहिए, वर्तमान में हो रही जांच पर भरोसा नहीं है.

hr_kar_03_congress_pc_r_to_u_hr10001
hr_kar_03_congress_pc_r_to_u_hr10001
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:23 PM IST

करनाल: मंगलवार को करनाल में हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कोरोना कोल में हो रहे घोटालों को उजागर किया.

कुलदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में आज तमाम उन परिस्थितियों को सामने रखा है, जो इस काल के दौरान हुई है. हमने फैसला किया था कि सरकार का सकारात्मक सहयोग करेंगे, ये लड़ाई देश की है सारा देश इससे लड़ रहा है. कुलदीप शर्मा ने कहा कि सब साथ हैं, लेकिन जब परिस्थिति ऐसी बनी कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व मीडिया कर्मी जिन्होंने अपना फर्ज निभाया, उस प्रकार से सरकार ने कोरोना काल में अपना फर्ज नहीं निभाया.

'शराब घोटाले की CBI जांच होनी चाहिए, हमें वर्तमान जांच पर भरोसा नहीं है'

लीपापोती में जुटी है सरकार- कुलदीप शर्मा

हरियाणा में हुए शराब घोटाले पर कुलदीप शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाला सरकार की मर्जी से हुआ है. सरकार अब इसकी लीपापोती करने में लगी हुई है. प्रवासी मजदूरों के पलायन पर बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवासियों के लिए सरकार उनके खाने और रहने व उनकी काउंसलिंग करती तो शायद वो पलायन नहीं करते.

केवल समाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर गरीबों की मदद की है. सरकार अपनी जिम्मेदारी छोड़कर भाग गई. शराब घोटाले पर भी कुलदीप शर्मा ने कहा हमें इस जांच पर भरोसा नहीं है. उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

क्या है शराब घोटाला?

सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी. लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गईं. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. ठेकेदार भूपेंद्र खरखौदा थाने में सरेंडर कर चुका है. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा चुका है.

करनाल: मंगलवार को करनाल में हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कोरोना कोल में हो रहे घोटालों को उजागर किया.

कुलदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में आज तमाम उन परिस्थितियों को सामने रखा है, जो इस काल के दौरान हुई है. हमने फैसला किया था कि सरकार का सकारात्मक सहयोग करेंगे, ये लड़ाई देश की है सारा देश इससे लड़ रहा है. कुलदीप शर्मा ने कहा कि सब साथ हैं, लेकिन जब परिस्थिति ऐसी बनी कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व मीडिया कर्मी जिन्होंने अपना फर्ज निभाया, उस प्रकार से सरकार ने कोरोना काल में अपना फर्ज नहीं निभाया.

'शराब घोटाले की CBI जांच होनी चाहिए, हमें वर्तमान जांच पर भरोसा नहीं है'

लीपापोती में जुटी है सरकार- कुलदीप शर्मा

हरियाणा में हुए शराब घोटाले पर कुलदीप शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाला सरकार की मर्जी से हुआ है. सरकार अब इसकी लीपापोती करने में लगी हुई है. प्रवासी मजदूरों के पलायन पर बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवासियों के लिए सरकार उनके खाने और रहने व उनकी काउंसलिंग करती तो शायद वो पलायन नहीं करते.

केवल समाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर गरीबों की मदद की है. सरकार अपनी जिम्मेदारी छोड़कर भाग गई. शराब घोटाले पर भी कुलदीप शर्मा ने कहा हमें इस जांच पर भरोसा नहीं है. उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

क्या है शराब घोटाला?

सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. इस गोदाम में करीब 14 मामलों में पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब रखी गई थी. लेकिन मुकदमों के तहत सील करके रखी गई शराब में से 5500 पेटियां लॉकडाउन के दौरान ही गायब हो गईं. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. ठेकेदार भूपेंद्र खरखौदा थाने में सरेंडर कर चुका है. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.