करनालः हरियाणा विधासभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर है. इस कड़ी में 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी ने भी कमर कसी ली है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बीजेपी नेता जनसभाएं और दौरे कर रहे हैं.
विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सीएम
शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया. इसके अलावा शहर के विकास कार्यों पर भी मुख्यमंत्री जोर देते नजर आए.
चुनाव से पहले सीएम का तोहफा
करनाल को करोड़ों रुपयों की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में 27 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. जिसमें 18 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से बने दो विकास कार्यों के साथ करीब15 करोड़ 30 लाख से बनने वाले 3 विकास कार्यों की आधारशिला भी शामिल है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चलते-चलते कुछ लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर की समस्याओं के निपटान के लिए अधिकारियों को उचित निर्देश दिए.