करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल के सेक्टर 4 हुडा ग्राउंड में पहुंचे. जहां पर रामलीला कमेटी महासभा द्वारा विजयदशमी का पर्व को लेकर धूमधाम से तैयारियां की हुई थी. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने ग्राउंड का चारों ओर चक्कर लगाकर लोगों का अभिवादन किया और स्टेज से संबोधित करते हुए विजयदशमी के पर्व की सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबा लंका का दहन किया और उसके बाद मेघनाथ, कुंभकर्ण और अंत में रावण का दहन किया. रावण दहन के दृश्य बहुत ही आकर्षण देने वाले थे. रावण का सर घूमता हुआ दिखाई दिया और वहीं दहन के वक्त रावण के मुख से आग भी उगलती हुई दिखाई दी.
इससे पहले सीएम मनोहर की अध्यक्षता में घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े नेता लाला सोहना लाल गुप्ता, नीलोखेड़ी से पूर्व विधायक और जेजेपी नेता नफे सिंह वाल्मीकि, राजेंद्र अंजनखथी और रवि दत्त शर्मा बीजेपी में शामिल हुए. सीएम मनोहर लाल ने सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
ये भी पढ़ें- आज चंडीगढ़ में होगा दुनिया के सबसे ऊंचे रावण का दहन, जानें क्या है इसकी खासियत
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दूसरे दलों से नेताओं के बीजेपी में आने का सिलसिला लगातार जारी है. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में मौजूदा समय में कोई भी पार्टी बीजेपी के मुकाबले में नहीं है. उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर से अमित शाह कैथल की रैली से अपनी जनसभाएं शुरू करेंगे. वहीं सीएम ने ये भी कहा कि हमने जो 75 पार का लक्ष्य दिया है वो अब और भी बढ़ सकता है.