करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आचार संहिता कभी भी लग सकती है. इससे पहले सीएम ने प्रदेश में सौगातों की झड़ी लगा दी है. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल ने अपने गृह हलके करनाल को करोडों की सौगात दी. इस दौरान चुनाव टिकटों के वितरण पर सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से मजाकिया अंदाज में कहा कि सिफारिशें बहुत आ रही हैं, अगर कोई आपकी सिफारिश हो तो बता दो. इस दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी में संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों का निर्णय करती है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के घरौंडा, इंद्री, नीलोखेड़ी असंध और करनाल विधानसभा क्षेत्र की कई विकास परियोजनाओं को लोगों सुपुर्द किया. करनाल में मुख्यमंत्री ने करीब 585 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
कई विधानसभा क्षेत्रों को 'मनोहर' सौगात
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र की करीब 130 करोड़ रुपये की योजनाएं, असंध में करीब 26 करोड 18 लाख की परियोजनाएं, नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में 59 करोड 5 लाख की परियोजनाएं, इंद्री विधानसभा क्षेत्र में करीब 22 करोड़ 66 लाख रुपये की परियोजनाएं, करनाल विधानसभा क्षेत्र में करीब 347 करोड़ 22 लाख रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
सीएम की विस्तारीकरण योजनाएं
इस दौरान किसानों के लिए करनाल शुगर मिल का विस्तारीकरण और करनाल-मेरठ रोड के विस्तारीकरण का शुभारंभ भी किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विकास के काम तेजी से किए जा रहे हैं.
बीजेपी का 75 पार का लक्ष्य
बीजेपी के 75 पार के लक्ष्य पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस बार जनता का समर्थन भरपूर मिल रहा है. हम 75 के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव और कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर और नेता प्रतिपक्ष बनाने पर तंज कसा और कहा कि मोहरे बदले गए हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.