करनालः हरियाणा के अलग-अलग जिलों में मौजूद हुडा दफ्तरों में बुधवार को सुबह मुख्यमंत्री की फ्लाइंग टीम ने छापा मारा. इस दौरान दफ्तरों से कई अफसर और कर्मचारी नदारद मिले. करनाल में भी सीएम फ्लाइंग ने आज सुबह हुडडा दफ्तर में छापेमारी की.
गायब मिले कई अधिकारी और कर्मचारी
जिसमें स्टेट ऑफिसर समेत कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद स्टेट ऑफिसर अनुपमा ऑफिस पहुंच गई और सीएम फलाइंग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ कर चेकिंग शुरू की, जिसमें कई अधिकारी और कर्मचारी नदारदर मिले.
सीएम फ्लाइंग टीम ने सुनी लोगों की समस्याएं
वहीं सीएम फ्लाइंग टीम ने शिकायतकर्ताओं से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की और बताया कि रिकॉर्ड की चेकिंग की गई है. जो अधिकारी कर्मचारी नदारद मिले हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- पंचकूला में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई