करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गणतंत्र दिवस के दिन करनाल के सिरसी गांव में लालडोरा कार्यक्रम में एक साथ शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री प्रदेश के पहले लाल डोरा मुक्त गांव के लोगों को उनकी प्रॉपर्टी की टाइटल डीड वितरित करेंगे.
सिरसी गांव करनाल कैथल रोड पर स्थित है जिसको की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के मौके पर लाल डोरा से मुक्त किया गया था. ये प्रदेश का लालडोरा मुक्त पहला गांव बना है.
ये भी पढ़ें- अब गाड़ियों पर 'PRESS' और 'अध्यक्ष' मत लिखवाना! भुगतना पड़ेगा बड़ा जुर्माना
सीएम और डिप्टी सीएम करेंगे गांव में शिरकत
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन ग्राम सिरसी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचने वाले हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री प्रदेश के पहले लालडोरा मुक्त गांव के लोगों को उनकी प्रॉपर्टी की टाइटल डीड वितरित करेंगे.
अतिरिक्त उपायुक्त करनाल अनीश यादव ने बताया कि सिरसी गांव प्रदेश का पहला लालडोरा मुक्त गांव बना है. धीरे-धीरे सरकार प्रदेश के सभी गांवों को लालडोरा से मुक्त करने की ओर अग्रसर है. जिससे ग्रामीणों की कई प्रकार की सहूलियत बढ़ेगी. जैसे अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाना, प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त करना और बैंक से लोन लेने में आसानी होगी.