करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक घर को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों का सामान घर से बाहर फेंक दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी हंगामा जारी रहा. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक झगड़ा घर की रजिस्ट्री को लेकर हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. दरसअल, एक परिवार ने दूसरे परिवार को मकान बेचा था. मकान बेचने के बाद बयाने की रकम परिवार की तरफ से दे दी गई थी, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई थी और परिवार ने रहना शुरू कर दिया था. लॉकडाउन की वजह से रजिस्ट्री नहीं हो रही थी, जिस कारण से दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया.
घर को लेकर हुआ विवाद
विवाद इतना बढ़ गया कि जिस पक्ष ने मकान बेचा था उन्होंने दूसरे पक्ष का सामान बाहर फेंक दिया और वहां झगड़ा शुरू हो गया. मकान खरीदने वाले पक्ष का कहना है कि हम रजिस्ट्री करवाने को तैयार हैं. रजिस्ट्री करवाई जाए जिसके बाद हम बाकी के पैसे भी देंगे, जबकि जिन्होंने मकान बेचा था उस पक्ष का कहना है कि उन्होंने हमारे मकान पर कब्जा कर लिया है, ये और पैसे नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़िए: सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, रोहिणी कोर्ट में किया जाएगा पेश
जांच अधिकारी राजन ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सामान घर के बाहर मिला. कोरोना के समय सबको साथ मिलकर चलने की जरूरत है. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है.