करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में हिट एंड रन मामले में दो अलग-अलग परिवारों में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि असंध में अटल सेवा केंद्र पर काम खत्म करके युवक और युवती बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ निकले थे. लड़की का गांव आने ही वाला था कि एक तेज रफ्तार ऑल्टो गाड़ी ने बाइक को जलमाना गांव के पास टक्कर मार दी है. जिसमें लड़के की मौके पर मौत हो गई, जबकि लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी का नम्बर तो नोट कर लिया, लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी भगाकर मौके से फरार हो गया इसलिए पकड़ा नहीं गया. आस पास के लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पंहुचाया, लेकिन इलाज के दौरान लड़की ने भी दम तोड़ दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है, ताकि ऑल्टो सवार व्यक्ति को पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें: रोहतक से जुड़े हैं सिपाही परीक्षा पेपर लीक के तार, पुलिसकर्मी ने ऐसे रची थी साजिश