ETV Bharat / state

करनाल में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ हुए शामिल - करनाल बीजेपी तिरंगा यात्रा

करनाल में शुक्रवार को भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga yatra) का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ (OP dhankar) और करनाल से बीजेपी सांसद संजय भटिया (Sanjay Bhatia) ने हिस्सा लिया.

BJP Tiranga yatra karnal
BJP Tiranga yatra haryana
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 10:06 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल के घरौंडा हल्के में बीजेपी की तरफ से शहीदों के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga yatra) निकाली गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ (OP dhankar), करनाल से सांसद संजय भटिया (Sanjay Bhatia) समेत स्थानीय नेताओं ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. इस यात्रा के दौरान पूरा घरौंडा हल्का भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी की ओर से शहीदों के सम्मान में प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ताकि आज की युवा पीढ़ी देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के इतिहास के बारे में जान सके.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाकी जिलों की तरह घरौंडा हल्के में भी आज बीजेपी की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान हर कार्यकर्ता जोश से भरा हुआ था. जोश इतना कि हर कोई पैदल चलता हुआ भारत माता की जय के नारे लगा रहा था. वहीं उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर कहा कि सरकार किसानों से बात करने को तैयार है, बिना बातचीत के कोई हल नहीं निकलता है.

ये भी पढ़ें- दादरी में बबीता फोगाट की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

बता दें कि बीजेपी की ओर से हरियाणा के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का आंदोलनकारी किसान विरोध भी नहीं कर रहे हैं. जबकि इससे पहले कहीं पर भी जाने पर भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध हो रहा था. कई जिलों में ये तिरंगा यात्रा भारी पुलिस बल के साथ निकाली जा रही है. बीते करीब 11 दिनों से हरियाणा के सभी जिलों में सांसद और विधायक तिरंगा यात्रा निकालने में जुटे हुए हैं.

करनाल: सीएम सिटी करनाल के घरौंडा हल्के में बीजेपी की तरफ से शहीदों के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga yatra) निकाली गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ (OP dhankar), करनाल से सांसद संजय भटिया (Sanjay Bhatia) समेत स्थानीय नेताओं ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. इस यात्रा के दौरान पूरा घरौंडा हल्का भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी की ओर से शहीदों के सम्मान में प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ताकि आज की युवा पीढ़ी देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के इतिहास के बारे में जान सके.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाकी जिलों की तरह घरौंडा हल्के में भी आज बीजेपी की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान हर कार्यकर्ता जोश से भरा हुआ था. जोश इतना कि हर कोई पैदल चलता हुआ भारत माता की जय के नारे लगा रहा था. वहीं उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर कहा कि सरकार किसानों से बात करने को तैयार है, बिना बातचीत के कोई हल नहीं निकलता है.

ये भी पढ़ें- दादरी में बबीता फोगाट की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

बता दें कि बीजेपी की ओर से हरियाणा के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का आंदोलनकारी किसान विरोध भी नहीं कर रहे हैं. जबकि इससे पहले कहीं पर भी जाने पर भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध हो रहा था. कई जिलों में ये तिरंगा यात्रा भारी पुलिस बल के साथ निकाली जा रही है. बीते करीब 11 दिनों से हरियाणा के सभी जिलों में सांसद और विधायक तिरंगा यात्रा निकालने में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.