करनाल: बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथों लिया. संजय भाटिया ने कहा कि सुरजेवाला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और जो वो कर रहे हैं वो ठीक भी है, क्योंकि जितनी बार वो चुनाव हारें हैं उसके बाद हर कोई इंसान ऐसा ही करता है.
संजय भाटिया ने आगे कहा कि सुरजेवाला इस वक्क के सबसे फ्रस्ट्रेट इंसान है. वो रात को तो सीएम बनने का सपना देखकर सोए थे, लेकिन सुबह जींद उपचुनाव भी हार गए. यहां तक की जिस कैथल सीट को वो अपनी बपौती मानते थे, वो उसे भी हार गए. इसके साथ ही भाटिया ने सुरजेवाला को बड़ोदा उपचुनाव में भी उतरने की पेशकश की.
ये भी पढ़िए: PTI शिक्षकों को राहत, HC ने अगली सुनवाई तक सरकार के पदमुक्त करने के फैसले पर रोक लगाई
वहीं बीजेपी सांसद संजय भाटिया के निशाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी पलटवार किया. सैलजा ने कहा कि बीजेपी हमारे ऊपर जितनी भी उंगलियां उठा ले, लेकिन अपनी खामियों को छुपा नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि हमे बोलने से कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता सब देख रही है.