करनाल: करनाल अनाज मंडी का दौरा करने पहुंचे पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने किसानों की फसल को लेकर कहा कि मंडियों में किसानों की फसल आ गई है. नमी वाली भी गेहूं अभी तक मंडी में पड़ी है, लेकिन सरकार खरीद नहीं कर रही है.
वहीं आढ़तियों की हड़ताल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये बात सरकार को किसानों की मर्जी पर छोड़नी चाहिए कि वो किससे पैसे लेना चाहते हैं, सरकार से डायरेक्ट या फिर आढ़ती के माध्यम से. किसानों का आढ़ती जे साथ दामन चोली का साथ है, वो बने रहना चाहिए.
ये भी पढ़िए: खराब मौसम के बाद अब आढ़तियों ने बढ़ाई 'अन्नदाता' की मुसीबत! इस वजह से खरीद की बंद
'किसानों के साथ प्रयोग बंद करे सरकार'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कहा कि सरकार किसानों ने प्रयोग करना छोड़ दे. वरना ऐसा करना सरकार को महंगा पड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि आज खाद के रेट भी बढ़ गए हैं, जिससे किसानों पर बोझ बढ़ रहा है. हुड्डा ने कहा कि 72 घंटे के अंदर पेमेंट की बात सरकार की ओर से की गई थी, लेकिन पेमेंट अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहुंची है.