ETV Bharat / state

जश हत्याकांड पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा, 'ये किसी इंसान का काम नहीं बल्कि राक्षस का काम है' - Haryana Latest News

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को करनाल पहुंचे. इंद्री गांव के कमालपुर रोड़ान में हुए 5 साल के मासूम के परिवार से मुलाकात (Bhupendra singh hooda meet jash family) की. हुड्डा ने जश के परिवार को सांत्वना दी.

Bhupendra singh hooda meet jash family
Bhupendra singh hooda meet jash family
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 5:33 PM IST

करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को करनाल के इंद्री गांव के कमालपुर रोड़ान में जश के परिवार (Bhupendra singh hooda meet jash family) को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मृतक के परिवार के साथ बातचीत कर घटना की जानकारी ली. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिजनों से बातचीत के बाद सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार को परिवार की संतुष्टि करनी चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरीके से मासूम जश की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. यह किसी इंसान का काम नहीं बल्कि यह राक्षस का काम है. ऐसे इंसान के खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि मेरी परिजनों से बात हुई है. उन्होंने मुझसे कहा कि पुलिस ने जश की हत्या की आरोपी चाची अंजलि और जश की ताई और दादी को गिरफ्तार किया है. परिवार के लोग पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब मृतक के परिजन इस मामले में और जांच की मांग कर रहे हैं, तो फिर सरकार को उनकी मांग पूरी करनी चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस हत्याकांड में सीबीआई जांच होनी चाहिए और इस मामले में हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे.

जश हत्याकांड पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा, 'ये किसी इंसान का काम नहीं बल्कि राक्षस का काम है'

ये भी पढ़ें- करनाल जश हत्याकांड: अपने पति को भी मारने की कोशिश कर चुकी है आरोपी अंजली, घुमा दी थी गाड़ी

क्या है जश हत्याकांड करनाल- घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया.

सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान बाबा की भूमिका नहीं पाई गई. इसके बाद गांव में गांव वालों के साथ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी. इसी दौरान बच्चे का शव पड़ोस के घर में जानवरों के लिए बनी टीन की छत पर फेंक दिया गया.

जश को अंजलि ने मारा?- इस हत्या के आरोप में पुलिस ने जश की चाची अंजलि को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई खुलासे किए. पुलिस के मुताबिक अंजलि ने कबूल किया है कि उसी ने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंटकर हत्या की है. आरोपी चाची अंजलि ने पुलिस को बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया. इसके बाद चाची ही पड़ोस की छत पर बच्चे के शव को फेंक आई. इसी मामले में दो और महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें-करनाल जश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बीए पास चाची कैसे बन गई मासूम भतीजे की हत्यारिन?

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को करनाल के इंद्री गांव के कमालपुर रोड़ान में जश के परिवार (Bhupendra singh hooda meet jash family) को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मृतक के परिवार के साथ बातचीत कर घटना की जानकारी ली. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिजनों से बातचीत के बाद सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार को परिवार की संतुष्टि करनी चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरीके से मासूम जश की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. यह किसी इंसान का काम नहीं बल्कि यह राक्षस का काम है. ऐसे इंसान के खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि मेरी परिजनों से बात हुई है. उन्होंने मुझसे कहा कि पुलिस ने जश की हत्या की आरोपी चाची अंजलि और जश की ताई और दादी को गिरफ्तार किया है. परिवार के लोग पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब मृतक के परिजन इस मामले में और जांच की मांग कर रहे हैं, तो फिर सरकार को उनकी मांग पूरी करनी चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस हत्याकांड में सीबीआई जांच होनी चाहिए और इस मामले में हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे.

जश हत्याकांड पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा, 'ये किसी इंसान का काम नहीं बल्कि राक्षस का काम है'

ये भी पढ़ें- करनाल जश हत्याकांड: अपने पति को भी मारने की कोशिश कर चुकी है आरोपी अंजली, घुमा दी थी गाड़ी

क्या है जश हत्याकांड करनाल- घटना करनाल के कमालपुर रोड़ान गांव की है. 5 अप्रैल की दोपहर में जश अपनी मां से पैसा लेकर खाने की चीज खरीदने के लिए निकला था. उसके बाद वो लापता हो गया. बाद में परिवार के विकास ने शिकायत दी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. जश के घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर किया.

सीसीटीवी फुटेज में बाबा की चाल और थैले की बड़ी साइज को देखकर सबको उसी पर शक हुआ. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान बाबा की भूमिका नहीं पाई गई. इसके बाद गांव में गांव वालों के साथ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी. इसी दौरान बच्चे का शव पड़ोस के घर में जानवरों के लिए बनी टीन की छत पर फेंक दिया गया.

जश को अंजलि ने मारा?- इस हत्या के आरोप में पुलिस ने जश की चाची अंजलि को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पुलिस ने कई खुलासे किए. पुलिस के मुताबिक अंजलि ने कबूल किया है कि उसी ने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंटकर हत्या की है. आरोपी चाची अंजलि ने पुलिस को बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया. इसके बाद चाची ही पड़ोस की छत पर बच्चे के शव को फेंक आई. इसी मामले में दो और महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें-करनाल जश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बीए पास चाची कैसे बन गई मासूम भतीजे की हत्यारिन?

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.