करनाल: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन शुक्रवार को 30वें दिन में प्रवेश कर चुका है. जिसके बाद आज किसान एक बार फिर नेशनल हाईवे पर बने टोलस को फ्री करेंगे, लेकिन इस बार किसान तीन दिनों के लिए ना सिर्फ टोल को फ्री करेंगे बल्कि टोल पर ही धरना भी देंगे.
इसी कड़ी में रात के ठीक 12 बजे ही किसानों ने करनाल स्तिथ बसताड़ा टोल पर धावा बोलते हुए उसे फ्री करवा दिया. इस मौके पर हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि किसान शांति प्रिय ढंग से अपना आंदोलन जारी रखें और टोल फ्री करवाएं.
ये भी पढ़िए: करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोनीपत एसडीएम ने खुलवाया केएमपी-केजीपी एक्सप्रेसवे
वहीं पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया ने कहा कि किसानों के तीन दिनों के टोल फ्री आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सभी टोलों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की इसे लेकर ड्यूटी लगाई गई है. एसपी ने बताया कि जितने भी किसान संगठन हैं, उनसे भी हमारी बात चल रही है. शांति पूर्वक तरीके से किसान अपना प्रदर्शन कर सकते हैं.