करनालः सीएम सिटी करनाल के सेक्टर 6 स्थित सरकारी स्कूल का बुरा हाल है. गुरुवार को स्थानीय पार्षद और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जब अचानक स्कूल में छापा मारा तो देखा कि प्रिंसिपल और टीचर ही स्कूल से गायब हैं. इसके अलावा स्कूल में और भी कई खामियां सामने आईं.
करनाल में कई सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है. गुरुवार को सेक्टर 6 स्थित सरकारी स्कूल में स्थानीय पार्षद मेघा भंडारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी चंद्रेश विज ने स्कूल में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय स्कूल में उपस्थिति लगाने के बाद प्रिंसिपल नदारद मिले.
ये भी पढ़ेंः सिरसाः रोड पर भरा था पानी, स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई छात्र की बाइक, करंट लगने से 1 की मौत
वहीं मिड-डे-मील से लेकर स्कूल की सफाई व्यवस्था के भी बुरे हाल दिखाई दिए. खंड मौलिक शिखा अधिकारी चंद्रेश विज ने भी स्कूल में कई तरह की खामियों को कबूला. इस दौरान उन्होंने अध्यापकों को सख्त हिदायत भी दी.