करनाल: सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जयसिंह पुरा गांव से सामने आया है. जहां अज्ञात बदमाशों ने शराब कारोबारी पर हमला कर दिया. शराब कारोबारी संजय राणा के ऊपर 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें से उसे 3 से 4 गोलियां लगी हैं.
दरअसल, करनाल के शराब कारोबारी संजय राणा अपनी कार में सवार होकर असंध से करनाल की तरफ जा रहे थे. ये कार संजय राणा ने एक दिन पहले ही खरीदी थी. रास्ते में अचानक से संजय राणा के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. शराब कारोबारी के ऊपर 10 से 12 राउंड फायर हुए हैं. घायल संजय राणा को करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़िए: लाडवा से गुमशुदा हुए युवक का नहर में मिला शव, हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी संजय राणा के ऊपर हमला हुआ था. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और सीआईए की टीम मिलकर मामले की जांच कर रही है.