करनाल: नव निर्वाचित बीजेपी सांसद संजय भाटिया के गनमैन दीपक कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. दीपक कुमार को करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना रात करीब 8 बजे की है. जब संजय भाटिया के गनमैन ड्यूटी खत्म कर अपनी गाड़ी से पबाना गांव की ओर जा रहे थे. इस दौरान 3 से 4 गाड़ियों में सवार बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों ने पहले दीपक कुमार के साथ मारपीट की और फिर उनकी सरकारी पिस्तौल लेकर फरार हो गए.
हमले में दीपक कुमार की बाजू पर चोट आई है. उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. वही दीपक कुमार ने हमला करने वाले तीन बदमाशों की पहचान की है. तीनों बदमाशों की पहचान अजीत, अमित पुनिया और प्रदीप के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.