करनाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों को मास्क और कोरोना किट वितरित किए. वहीं मरीजों को फल बांटने का काम किया.
इस दौरान कांग्रेस विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान वो स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
विधायक गोगी ने कहा कि चीन की सरहद पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान और कोरोना पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना रखते हुए राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इसे जनसेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़िए: शराब घोटाला: गुजरात और पंजाब राज्यों की मदद ले रही है एसआईटी
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर मास्क, कोरोना किट और फल बांटा गया है. बता दें कि इस दौरान कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी के साथ उनके तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.