करनाल: सीएम सिटी करनाल में अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आशावर्कर्स ने सड़क पर जाम लगाकर रखा. 5 मार्च को उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में होगी.
आशावर्कर्स का धरना पिछले कई दिनों से जारी है. एक ओर मुख्यमंत्री करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली रकर रहे हैं तो दूसरी ओर आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी.
आंगनवाड़ी वर्कर्स तीन जोन में धरना प्रदर्शन कर रही हैं. करनाल में पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत से पहुंची हजारों की संख्या में आंगन वाडी वर्कर्स ने करनाल में प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सैक्टर-12 में पहले बैठक की और फिर मुख्य मंत्री से मिलने की मांग की, लेकिन उनको बीच में ही रोक लिया गया. जिसके बाद सभी वर्कर्स बीच सड़क पर बैठ गई और घंटों तक बैठी रही.
शनिवार को मुख्यमंत्री भी करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली के लिए आए थे, जिस के कारण उनको पुलिस ने रोक लिया और मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया. मुख्यमंत्री की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर्स को पांच मार्च को मिलने का दिया गया है.
आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि उनकी स्किल्ड, अनस्किल्ड, हेल्पर का नाम बदलने, साढ़े तीन लाख का बीमा, कच्चे से पक्का करने और एक्स ग्रेसिया लागू करने की मांग सहित दर्जनों और मांगे है. जो सरकार ने पहले भी वादा किया था, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनका धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा.