ETV Bharat / state

सीएम से ना मिलने से नाराज आशावर्कर्स ने दिया धरना, 5 मार्च को होगी मुलाकात - anganwadi workers protest

सीएम सिटी में मांगों को लेकर आशावर्कर्स फिर से सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी हुई नजर आई.

anganwadi workers protest
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 8:16 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आशावर्कर्स ने सड़क पर जाम लगाकर रखा. 5 मार्च को उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में होगी.


आशावर्कर्स का धरना पिछले कई दिनों से जारी है. एक ओर मुख्यमंत्री करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली रकर रहे हैं तो दूसरी ओर आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी.


आंगनवाड़ी वर्कर्स तीन जोन में धरना प्रदर्शन कर रही हैं. करनाल में पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत से पहुंची हजारों की संख्या में आंगन वाडी वर्कर्स ने करनाल में प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सैक्टर-12 में पहले बैठक की और फिर मुख्य मंत्री से मिलने की मांग की, लेकिन उनको बीच में ही रोक लिया गया. जिसके बाद सभी वर्कर्स बीच सड़क पर बैठ गई और घंटों तक बैठी रही.

प्रदर्शन करती हुई आशावर्कर्स


शनिवार को मुख्यमंत्री भी करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली के लिए आए थे, जिस के कारण उनको पुलिस ने रोक लिया और मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया. मुख्यमंत्री की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर्स को पांच मार्च को मिलने का दिया गया है.


आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि उनकी स्किल्ड, अनस्किल्ड, हेल्पर का नाम बदलने, साढ़े तीन लाख का बीमा, कच्चे से पक्का करने और एक्स ग्रेसिया लागू करने की मांग सहित दर्जनों और मांगे है. जो सरकार ने पहले भी वादा किया था, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनका धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा.

करनाल: सीएम सिटी करनाल में अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आशावर्कर्स ने सड़क पर जाम लगाकर रखा. 5 मार्च को उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में होगी.


आशावर्कर्स का धरना पिछले कई दिनों से जारी है. एक ओर मुख्यमंत्री करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली रकर रहे हैं तो दूसरी ओर आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी.


आंगनवाड़ी वर्कर्स तीन जोन में धरना प्रदर्शन कर रही हैं. करनाल में पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत से पहुंची हजारों की संख्या में आंगन वाडी वर्कर्स ने करनाल में प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सैक्टर-12 में पहले बैठक की और फिर मुख्य मंत्री से मिलने की मांग की, लेकिन उनको बीच में ही रोक लिया गया. जिसके बाद सभी वर्कर्स बीच सड़क पर बैठ गई और घंटों तक बैठी रही.

प्रदर्शन करती हुई आशावर्कर्स


शनिवार को मुख्यमंत्री भी करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली के लिए आए थे, जिस के कारण उनको पुलिस ने रोक लिया और मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया. मुख्यमंत्री की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर्स को पांच मार्च को मिलने का दिया गया है.


आंगनवाड़ी वर्कर्स का कहना है कि उनकी स्किल्ड, अनस्किल्ड, हेल्पर का नाम बदलने, साढ़े तीन लाख का बीमा, कच्चे से पक्का करने और एक्स ग्रेसिया लागू करने की मांग सहित दर्जनों और मांगे है. जो सरकार ने पहले भी वादा किया था, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनका धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा.

HAR             KARNAL 
REPORTER RAKESH KUMAR SHARMA

2_MAR_KARNAL_PROTEST AANGANVAADI_2_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी -  सी एम् सिटी करनाल में आंगन वाडी वर्करो ने किया सडको पर प्रदर्शन,पिछले कई दिनों से कर रहे धरना प्रदर्शन ,मुख्य मंत्री एक तरफ करनाल कर रहे विजय संकल्प बाइक रैली तो दूसरी तरफ आंगनवाडी  वर्कर अपनी मागो को लेकर सडको पर उतरे, जाम लगाकर बैठी  सड़को पर ,मुख्यमंत्री से नहीं मिला मिलने का आज समय,5 मार्च को होगी मुख्य मंत्री से  चंडीगढ़  में मुलाकात ।

एंकर -  प्रदेश में आज आंगनवाडी वर्करस तीन जोन में धरना  प्रदर्शन कर रही हैं। जिसमें आज करनाल में पंचकूला,अम्बाला कुरुक्षेत्र, करनाल पानीपत से  पहुंची हजारो की संख्या में आंगन वाडी वर्करो ने  करनाल में   प्रदर्शन किया । हजारो की संख्या में आंगन वाडी वर्करो ने सैक्टर 12 में  पहले बैठक की और फिर मुख्य मंत्री से मिलने की मांग की परन्तु उनको  बीच में ही रोक लिया गया जिस के बाद सभी बीच सडक पर बैठ गई और घंटो तक बैठी रही और प्रदर्शन किया ।

वही दूसरी तरफ आज मुख्य मंत्री भी करनाल में विजय संकल्प बाइक रैली के लिए आये थे । जिस के कारण उनको  पुलिस ने रोक लिया । मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया । मुख्य मंत्री द्वारा आंगनबाड़ी वर्करो को पांच मार्च मिलने का दिया है ।

वीओ - आंगन वाडी वर्करो  का कहना है कि हमारे मुख्य मुद्दे स्किल्ड ,अनस्किल्ड,  हेल्पर का नाम बदला जाये ,साढ़े तीन लाख का बीमा, कच्चे से पक्का ,एक्स ग्रेसिया लागु करने की मांग सहित दर्जनों और मांगे है जो सरकार ने पहले भी वायदा  किया था परन्तु अभी तक लागु नहीं हुई । धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा ।

बाईट----   मधु शर्मा     प्रदेश उप अध्यक्ष 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.