करनाल: बहुचर्चित करनाल हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान दोबारा से पुलिस ने आरोपी महिला को रिमांड पर लेने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी महिला को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया.
गौरतलब है कि पिछली पेशी के दौरान भी पुलिस ने महिला को रिमांड पर लेने की मांग की थी, लेकिन जज ने ये कहकर पुलिस को फटकार लगाई थी कि महिला को ट्रैप करते हुए ना तो रुपयों पर पाउडर कोटिंग की गई और ना ही कोई वीडियो रिकॉर्डिंग.
इसके बाद कोर्ट ने आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. जिसके बाद अब कोर्ट ने कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस को 1 दिन की रिमांड दे दी है.
कोर्ट से बाहर आते वक्त आरोपी महिला ने मीडिया के सामने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कैमरे के सामने कहा कि पुलिस उसके साथ गलत बर्ताव कर रही है. उसे मारा पीटा जा रहा है. महिला ने सभी से उसे बचाने की अपील भी की.
ये भी पढ़िए: करनाल: टीचर गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग मामले में एसआईटी की दो टीमों का गठन
बता दें कि ये वही बहुचर्चित गैंगरेप मामला है, जिसमें महिला टीचर ने अपने स्कूल के मालिक अजय भाटिया और करनाल तहसीलदार पर गैंगरेप के आरोप लगाए थे. स्कूल संचालक की तरफ से भी उस महिला पर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज करवाया गया था.
मामला गंभीर होने के कारण दोनों एफआईआर के हिसाब से अलग-अलग एसआईटी गठित कर दी गई थी. बाद में पुलिस ने आरोपी महिला को पैसे लेते गिरफ्तार किया, जिसके बाद महिला के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज किया गया.