करनाल: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आमजन को बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो जाते हैं. इससे ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और जान से हाथ (accident in Karnal) धो बैठते हैं. ताजा मामला जिले के तरावड़ी कस्बे की चौधरी कॉलोनी में सामने आया है. जहां अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार के मासूमों पर भारी पड़ गया. अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण 10 महीने की बच्ची और 16 वर्षीय किशोर (Two children died in Karnal) की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार परिवार रात में कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था. परिजनों को सुबह 10 महीने की बच्ची व 16 वर्षीय किशोर अचेत अवस्था में मिले. इस पर परिजन उन्हें तरावड़ी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्ची की मां ने बताया कि बुधवार देर शाम वह कुरुक्षेत्र से अपने घर तरावड़ी आए थे. सभी खाना खाने के बाद अंगीठी जलाकर सो गए थे. कमरे में दम्पति अपनी 10 महीने की बच्ची और उसके 16 वर्षीय मामा के साथ सो रहे थे.
पढ़ें: रेवाड़ी में छात्र से मारपीट कर बनाया वीडियो, आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
सुबह दम्पति जल्दी उठ गए, लेकिन काफी देर तक जब महिला का भाई और उसकी बेटी नहीं उठी, तो वो उन्हें जगाने के लिए पहुंची. महिला ने देखा कि दोनों अचेत अवस्था में हैं, इस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि अंगीठी जलाने के दौरान उन्होंने कमरे की खिड़की भी खुली रखी थी, इसके बावजूद दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं.
पढ़ें: करनाल में किसान की मौत, खेत में कीटनाशक का स्प्रे करते वक्त दवाई के संपर्क में आया