करनाल: तरावड़ी हल्के में एक युवती द्वारा नाबालिग लड़के के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहने का मामला सामने आया है. लड़का 20 साल का नाबालिग है और युवती 21 साल की बालिग है. बता दें कि देर रात लड़का और युवती दोनों अपने परिजनों के साथ हाई कोर्ट के आर्डर लेकर करनाल के महिला थाने में पहुंचे. युवती ने बताया कि वो तरावड़ी क्षेत्र की रहने वाली है और उसके पापा तरावड़ी में आढ़ती है. पूरा परिवार हमारे रिलेशन के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट के आदेश: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे विवाहित पुरुष और लड़की को दी जाए सुरक्षा
युवती ने आरोप लगाया कि उसके पिता आने वाले समय में लड़के के साथ शादी नहीं करवाना चाहते. इसके विरोध में पिता ने लड़के के परिवार वालों पर मुझे किडनैप करने का झुठा मामला दर्ज करवा दिया है. युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी. युवती की मांग है कि जब तक लड़का बालिग नहीं होता तब तक हमें लीव इन में रहने दिया जाए.
वहीं लड़के और उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती के परिजनों द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. जांच अधिकारी ने बताया कि हाइकोर्ट की डायरेक्शन से हम काम कर रहे है. लड़का-युवती दोनों के बयान ले लिए गए है. पुलिस ने बताया कि जज के सामने बयान होने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.