करनाल: क्या कोई पिता इतना क्रूर हो सकता है कि अपने ही बच्चों का हत्यारा बन जाए, वो भी एक नहीं बल्कि तीन-तीन बच्चों का. करनाल के कुंजपुरा गांव में एक पिता का ऐसा ही चेहरा सामने आया है. इस कलयुगी पिता ने आवर्धन नहर में एक-एक कर अपने तीनों बच्चे को फेंक दिया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
कलह से परेशान था शख्स!
आरोपी शख्स का नाम सुशील बताया जा रहा है. सुशील नली पार गांव का रहना वाला है, सुशील ने जिन बच्चों को नहर में फेंका है उनकी उम्र 8 साल, 5 साल और 3 साल है. स्थानीय लोगों की मानें तो सुशील के परिवार में हमेशा कलह होता रहता था, जिससे वो परेशान रहता था. बताया जा रहा है कि सुशील के घर में रात 9 बजे के करीब भी झगड़ा हुआ था. इसी से परेशान होकर सुशील अपने तीन बच्चों को लेकर गांव से 7 किलोमीटर दूर आवर्धन नहर पहुंचा और तीनों को एक-एक कर नहर में फेंक दिया.
लोगों ने सुनी बच्चों के रोनी की आवाज
इस दौरान पुल पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों की रोने की आवाज भी सुनी. अंधेरा होने के चलते लोग बाइक सवार और बच्चों को नहीं देख पाए, लेकिन कुछ ही समय बाद नहर में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी और इसके साथ ही बच्चों की आवाज भी बंद हो गई.
गोताखोर ढूंढ रहे शव
ग्रामीणों की मानें तो सुशील ने घर आकर गुनाह भी कबूल किया है. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तीनों बच्चों को गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश करने में जुट गई है. पुलिस को फिलहाल बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा है.