करनाल: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को जिले में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है.
सीएमओ अश्विनी आहूजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना के 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से अधिकतर मरीजों की दूसरे राज्यों की ट्रेवल हिस्ट्री है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बाहर से राज्य में दाखिल हो रहा है. तो वह अपनी ट्रेवल हिस्ट्री ना छुपाए. उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपना मोबाइल नंबर और घर का पता गलत बता रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे जिला प्रशासन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
सीएमओ ने बताया कि जिले के सेक्टर 12 में 2 केस, दयानंद कॉलोनी में 1 केस, सन्डे मार्केट में 1 केस, शिव कॉलोनी में 1 केस, प्रेम नगर में 1 केस, तरावड़ी में 1 केस, सदर बाजार में 1 केस, चारचमन में 1 केस, सेक्टर 13 में 1 केस और नमस्ते चौक पेट्रोल पम्प के नजदीक दो केस पाए गए हैं. वहीं बाकी मरीज आस पास के गांवों में मिले हैं.
सीएमओ ने कहा कि करनाल में कोरोना के मरीजों की संख्या जिस रफ्तार से बढ़ रही है. उसी रफ्तार से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि करनाल में रिकवरी रेट काफी अच्छा है और दिन पर दिन बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम में बनाई गई 5 नई लैब, 15 नई एंबुलेंस बेड़े में शामिल
करनाल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 217 है. जिसमें से 113 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 101 है. जिले में कोरोना से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.