करनाल: गणतंत्र दिवस को लेकर किसान संगठनों ने पूरी तैयारी कर ली है. किसान नेताओं का कहना है कि 26 जनवरी को सिर्फ करनाल जिले से ही 20 हजार ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. किसानों को जागरूक करने के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में जाकर न्यौता दिया जा रहा है कि हर गांव से कम से कम 50 ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच करे.
भारतीय किसान यूनियन के नीलोखेड़ी ब्लॉक के प्रधान जीतराम ने कहा कि हम पिछले 2 दिनों से हलके के गांव-गांंव जाकर किसानों से मिल रहे हैं और 26 जनवरी की किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने का न्यौता दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान 26 जनवरी को होने वाली परेड में शामिल हो.
जीतराम ने कहा कि हर गांव से हमें किसानों द्वारा अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है क्योंकि किसानों को पता है कि उनके अपने हक की लड़ाई लड़नी ही होगी. इसलिए हर गांव से 50 से ज्यादा ट्रैक्टर करनाल जिले से निकलेंगे और पूरे जिले से 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पर हजारों की संख्या में किसान सवार होकर दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंची सैलजा, कहा- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली जाना किसानों का हक
वहीं एक अन्य किसान नेता कृष्ण बड़थल ने कहा कि हम इस आंदोलन में सरकार को दिखाना चाहते हैं कि पूरे भारत का किसान एक साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं की जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में कोई भी किसान उपद्रव इत्यादि नहीं करेगा और प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से ही किया जाएगा.