करनाल: पिछले कई दिनों से खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले चोर करनाल पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. करनाल पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरों के गिरोह की धरपकड़ के लिए डिटेक्टिव स्टाफ करनाल के इंचार्ज हरजिंदर सिह के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम ने तीन गैंग को पकड़ने के बाद अब सफलता हासिल की है.
शुरुआत में आरोपी हनीफ सहारनपुर निवासी, खलील खान सीलमपुर दिल्ली, पप्पन जिला मेरठ को गांव घोघडीपुर करनाल के एरिया से गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने गिरोह के दो अन्य साथियों महेंद्र पुत्र प्रताप नगर दिल्ली और सुरेंद्र उर्फ सोनू गाजियाबाद के रहने वाले साथी और दूसरे गिरोहों का भी खुलासा किया.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: धान से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो घायल
दोनों आरोपियों को 15 और 18 अक्टूबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से दिल्ली नंबर की 2 गाड़ियां, ट्रांसफार्मर खोलने वाले औजार की एक किट, 30 किलो क्वाइल तांबा बरामद किया गया. 14 अक्टूबर करनाल पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दूसरे गिरोह के 2 और आरोपियों को काबू किया.
आरोपियों के कब्जे से दिल्ली नंबर 2 गाड़ियां , ट्रांसफार्मर खोलने वाले औजार की एक किट, 18 किलो क्वाइल तांबा बरामद हुआ. उसके बाद करनाल पुलिस की टीम ने दिनांक 16 अक्टूबर को तीसरे गिरोह के आरोपी पवन कुमार और सलेंद्र कुमार को गांव बडसालू बस अड्डा से और 18 अक्टूबर को आरोपी मुकीम को दिल्ली से गिरफ्तार किया.
पकड़े गए आरोपियों की करीब 200 मुकदमों में संल्पिता पाई गई है. इन मुकदमों में करीब 360 ट्रांसफार्मर चोरी किए गए थे. अन्य मुकदमों में भी आरोपियों की संल्पितता का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दिन के समय ट्रांसफार्मरों की लोकेशन देखते और रात के समय उन ट्रांसफार्मरों को औजारों से खोलकर या काटकर उसमें से तांबा चोरी करके गाड़ी में भरकर फरार हो जाते थे. एक रात में करीब 4 से 5 ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते थे.