करनाल: गांव अंधगढ़ के पास गौरक्षा दल की टीम ने 11 के करीब बैलों को कथित गौ तस्करों से मुक्त कराया. गौरक्षा दल के सदस्य अनिल वर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अंधगढ़ गांव के पास 11 बैलों को ले जाया जा रहा है.
सूचना मिलने के बाद हम वहां पर पहुंचे तो अंधगढ़ के पास इनको अपने कब्जे में लेकर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि जिस तरह गौ तस्करी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, उस पर लगाम कसने के लिए हमारी टीम सक्रिय है.
गौरक्षा दल के सदस्य अनिल वर्मा ने कहा कि गौ तस्करी पर लगाम कसने के लिए गौरक्षा दल समय-समय पर नाके लगाकर इनको रोकने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि यमुना नदी का एरिया होने के कारण यहां पर गौ तस्करी ज्यादा होती है. यहां से गाय-बैल यूपी ले जाए जाते हैं तो पुलिस को भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ
बैल मालिक ने कहा कि हम इन बैलों को कैथल से खरीद कर लाए हैं, उन्होंने कहा कि रादौर में किसानों को बेचेंगे हमारा यही व्यवसाय है. पुलिस ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि गांव अंधगढ़ के पास 11 बैलों को ले जाया जा रहा है. जिसके बाद बैलों को कब्जे में ले लिया गया है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये लोग इन बैलों को तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे या अपने काम के लिए. जो भी उचित कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढे़ं- पलवल: श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में बनाए गए गायों के आधार कार्ड, टीकाकरण भी हो चुका है पूरा