कैथल: सफाई कर्मचारी सीवरेज के बाहर सफाई कर रहे थे, उसी दौरान एक सफाईकर्मी का पैर फिसलने से वो सीवरेज में गिर गया. वहां से गुजर रहे एक युवक ने जब उसको गिरते हुए देखा तो वो बिना कुछ सोचे समझे उसे बचाने के लिए सीवरेज में कूद गया. सीवरेज में जहरीली गैस थी तो वो दोनों बेहोश हो गए. जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
कोरोना वॉरियर को बचाने के लिए कूदे युवक की मौत
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रह्लाद ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. ये सुनील नाम का व्यक्ति जो राहगीर था और वहां से गुजर रहा था. जिसने सफाई कर्मचारी को सीवरेज में गिरते हुए देखा और उसको बचाने के लिए खुद ही अपनी जान दांव पर लगा दी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जिस व्यक्ति की मौत हुए हुई है वो काकोत गांव का निवासी था. जिसको सीवरेज में से निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसके परिजनों को सूचित किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन और सरकारें सबक नहीं लेती. रोजाना सपाई कर्मचारी अपने बच्चों को छोड़कर अपनी जान दांव पर लगाकर ऐसे काम करते हैं. कैथल प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सफाई कर्मियों के लिए अच्छे उपकरणों की व्यवस्था करनी चाहिए.