कैथल: जींद के रहने वाले एक शख्स की आंत से डॉक्टर्स ने जिंदा कीड़ा निकाला है. ये कीड़ा कोई एक-दो फुट नहीं बल्कि 6 फुट 3 इंच लंबा था.
आंत से निकला 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा
मरीज को कई दिनों से बुखार और तेज पेट दर्द की शिकायत थी. वो कई जगह पर अपना इलाज कर चुका था, लेकिन उसे फर्क नहीं पड़ा. थक हारकर शख्स जयपुर अस्पताल पहुंचा. जब डॉक्टर्स ने उसका ऑपरेशन किया तो वो भी चौक गए. उन्हें मरीज की आंत में 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा दिखा.
कच्चा मीट और बिना धोए सब्जी खाने से होता है कीड़ा
डॉक्टर ने बताया कि कीड़े का वैज्ञानिक नाम टिनिया सोलियम है. ये कीड़ा या तो कच्चा मीट या फिर सही तरीके से सब्जियां नहीं धोने पर होता है. डॉक्टर ने ये भी बताया कि ये कीड़ा 25 साल तक किसी व्यक्ति के पेट में रह सकता है. 25 साल के बाद मरीज को परेशानी होनी शुरू हो जाती है. इसके बाद ये कीड़ा मिर्गी का दौरे भी करा सकता है.