ETV Bharat / state

कैथल: मरीज की आंत से निकला 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा, डॉक्टर भी देखकर हुए हैरान - stomach of patient

डॉक्टर ने बताया कि कीड़े का वैज्ञानिक नाम टिनिया सोलियम है. ये कीड़ा या तो कच्चा मीट खाने से होता है या फिर सही तरीके से सब्जियां नहीं धोने पर होता है.

मरीज की आंत से निकला 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा, ऑपरेशन कर डॉक्टर ने निकाला बाहर
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 6:10 PM IST

कैथल: जींद के रहने वाले एक शख्स की आंत से डॉक्टर्स ने जिंदा कीड़ा निकाला है. ये कीड़ा कोई एक-दो फुट नहीं बल्कि 6 फुट 3 इंच लंबा था.

आंत से निकला 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा

आंत से निकला 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा
मरीज को कई दिनों से बुखार और तेज पेट दर्द की शिकायत थी. वो कई जगह पर अपना इलाज कर चुका था, लेकिन उसे फर्क नहीं पड़ा. थक हारकर शख्स जयपुर अस्पताल पहुंचा. जब डॉक्टर्स ने उसका ऑपरेशन किया तो वो भी चौक गए. उन्हें मरीज की आंत में 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा दिखा.

कच्चा मीट और बिना धोए सब्जी खाने से होता है कीड़ा
डॉक्टर ने बताया कि कीड़े का वैज्ञानिक नाम टिनिया सोलियम है. ये कीड़ा या तो कच्चा मीट या फिर सही तरीके से सब्जियां नहीं धोने पर होता है. डॉक्टर ने ये भी बताया कि ये कीड़ा 25 साल तक किसी व्यक्ति के पेट में रह सकता है. 25 साल के बाद मरीज को परेशानी होनी शुरू हो जाती है. इसके बाद ये कीड़ा मिर्गी का दौरे भी करा सकता है.

कैथल: जींद के रहने वाले एक शख्स की आंत से डॉक्टर्स ने जिंदा कीड़ा निकाला है. ये कीड़ा कोई एक-दो फुट नहीं बल्कि 6 फुट 3 इंच लंबा था.

आंत से निकला 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा

आंत से निकला 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा
मरीज को कई दिनों से बुखार और तेज पेट दर्द की शिकायत थी. वो कई जगह पर अपना इलाज कर चुका था, लेकिन उसे फर्क नहीं पड़ा. थक हारकर शख्स जयपुर अस्पताल पहुंचा. जब डॉक्टर्स ने उसका ऑपरेशन किया तो वो भी चौक गए. उन्हें मरीज की आंत में 6 फुट 3 इंच लंबा कीड़ा दिखा.

कच्चा मीट और बिना धोए सब्जी खाने से होता है कीड़ा
डॉक्टर ने बताया कि कीड़े का वैज्ञानिक नाम टिनिया सोलियम है. ये कीड़ा या तो कच्चा मीट या फिर सही तरीके से सब्जियां नहीं धोने पर होता है. डॉक्टर ने ये भी बताया कि ये कीड़ा 25 साल तक किसी व्यक्ति के पेट में रह सकता है. 25 साल के बाद मरीज को परेशानी होनी शुरू हो जाती है. इसके बाद ये कीड़ा मिर्गी का दौरे भी करा सकता है.

Intro:सफल आपरेशन कर मरीज की आंत से निकाला 6.3 फुट का जिंदा कीड़ा
-चिकित्सक का दावा इंडिया में अब तक पाए जाने वाला यह सबसे बड़ा कीड़ा
-सुअर का कच्चा मास खाने से बनता है ये कीड़ा : डा. पंवारBody: कैथल शहर के जयपुर अस्पताल के सर्जन डा. देवेंद्र सिंह पंवार ने जींद निवासी एक मरीज के पेट का सफल आपरेशन करते हुए उसकी आंतों से एक 6 फुट 3 इंच का एक जिंदा कीड़ा निकाला है। जिसका वैज्ञानिक नाम टिनिया सोलियम है। चिकित्सक का दावा है कि उत्तर भारत में किसी मरीज के पेट से निकाले जाने वाला यह सबसे बड़ा कीड़ा है, इससे पहले इतना बड़ा किसी मरीज के पेट में होने बारे उसने न तो सुना और न ही देखा है। एक रिपोर्ट अनुसार विश्व के मैडीकल इतिहास में वल्र्ड में एक मरीज के मरीज के पेट से 82 फुट तक लंबा कीड़ा निकाला हुआ है। डा. पंवार ने बताया कि मरीज को पिछले 15 दिनों से बुखार व पेट दर्द था और उसने जींद में चिकित्सकों को भी अल्ट्रासाउंट रिपोर्ट एवं एक्सरे दिखाए। वहां चिकित्सकों ने ईलाज करने के बाद उसे पी.जी.आई. रोहतक रैफर कर दिया, जिसके बाद मरीज बहुत पेट दर्द होने के चलते जयपुर अस्पताल में रात्रि 9.30 बजे दाखिल किया गया। मरीज की आंते फट गई थी। इसके बाद रात्रि 11.30 बजे आपरेशन किया गया। आपरेशन के दौरान पाया कि मरीज की छोटी आंत फटी हुई थी और उससे 6 फुट 3 इंच का कीड़ा निकाला गया।
सर्जन डा. डी.एस. पंवार ने बताया कि यह कीड़ा अध-पक्के सुअर का मास खाने एवं बिना धोये सब्जियां खाने से बनता है और यह कीड़ा 25 साल तक व्यक्ति के पेट में रहता है, इसके बाद व्यक्ति को परेशानी आनी शुरू हो जाती है। इसके बाद यह कीड़ा दिमाग में मिर्गी के दौरे भी कर सकता है। डा. पंवार ने बताया कि यह बहुत ही दुर्लभ तरह का केस है।

Conclusion:बाइट - डा. डी.एस. पंवार
बाइट- पीडि़त मरीज
कीड़ा निकालते हुए के आपरेशन शॉट
Last Updated : Jul 6, 2019, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.