कैथल: गुहला चीका में बढ़ता नशे के कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ही समय पहले थाना चिका से थाना प्रभारी बलवान सिंह का तबादला कर दिया गया है. बता दें थाना प्रभारी बलवान सिंह नशे के बिलकुल खिलाफ था और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गुहला हलका में नशे को और उसके कारोबारियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन जैसे ही उनकी जगह नए थाना प्रभारी ने चीका थाने का कार्यभार संभाला पहला ही मामला नशे से जुड़ा हुआ उनके सामने आया.
दुकान पर कब्जा कर बनाया ठेका
गुरुवार शाम छोटी मंडी चीका में परचून की दुकान पर रातों-रात ठेका खोलने का मामला सामने आया है. जानकारी देते हुए कुछ महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेकेदारों ने हमारी परचून की दुकान पर रातों रात ठेका खोल दिया. जब सुबह उन्होंने देखा की उनकी दुकान पर शराब के ठेकेदारों ने शराब रखी है, तो भारी संख्या में महिलाओं ने दुकान से शराब की बोतलें बाहर फेंक दी.
महिलाओं का आरोप- एसएचओ ने की ठेकेदारों से सांठगांठ
महिलाओं ने ठेकेदार पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि चीका एसएचओ बलवान सिंह नशे के खिलाफ थे और बलवान सिंह के जाते ही शराब ठेकेदारों ने अपना रंग दिखाना शुरू किया. यहां तक कि महिलाओं का कहना था की शराब के ठेकेदार दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं.
एसएचओ ने मीडिया से बनाई दूरी
महिलाओं ने कहा कि चीका थाने में ठेके को लेकर आरोप है कि थाने में एसएचओ पर ठेकेदार दबाव बना रहा है. इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने थाना प्रभारी केहर सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने ठेकेदारों की सुनते हुए मीडिया से दूरी बनाए रखी और ठेकेदारों के साथ बातचीत में व्यस्त हो गए.