ETV Bharat / state

परचून की दुकान को रातों रात बनाया ठेका, महिलाओं ने किया विरोध, बोतलें बाहर फेंकी - शराब का ठेका

गुहला चीका से गुरुवार रात एक गंभीर मामला सामने आया. जहां शराब के व्यापारी ने अवैध रूप से कब्जा करके किसी और की दुकान पर ठेका बना लिया. इसके बाद महिलाओं ने दुकान में शराब के बोतलें निकाल कर बाहर फेंकी. साथ ही महिलाओं ने पुलिस और ठेकेदार के बीच सांठ गांठ के भी आरोप लगाए.

परचून की दुकान को रातों रात बनाया ठेका
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:21 PM IST

कैथल: गुहला चीका में बढ़ता नशे के कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ही समय पहले थाना चिका से थाना प्रभारी बलवान सिंह का तबादला कर दिया गया है. बता दें थाना प्रभारी बलवान सिंह नशे के बिलकुल खिलाफ था और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गुहला हलका में नशे को और उसके कारोबारियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन जैसे ही उनकी जगह नए थाना प्रभारी ने चीका थाने का कार्यभार संभाला पहला ही मामला नशे से जुड़ा हुआ उनके सामने आया.

क्लिक कर देखें वीडियो

दुकान पर कब्जा कर बनाया ठेका
गुरुवार शाम छोटी मंडी चीका में परचून की दुकान पर रातों-रात ठेका खोलने का मामला सामने आया है. जानकारी देते हुए कुछ महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेकेदारों ने हमारी परचून की दुकान पर रातों रात ठेका खोल दिया. जब सुबह उन्होंने देखा की उनकी दुकान पर शराब के ठेकेदारों ने शराब रखी है, तो भारी संख्या में महिलाओं ने दुकान से शराब की बोतलें बाहर फेंक दी.

महिलाओं का आरोप- एसएचओ ने की ठेकेदारों से सांठगांठ
महिलाओं ने ठेकेदार पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि चीका एसएचओ बलवान सिंह नशे के खिलाफ थे और बलवान सिंह के जाते ही शराब ठेकेदारों ने अपना रंग दिखाना शुरू किया. यहां तक कि महिलाओं का कहना था की शराब के ठेकेदार दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं.

एसएचओ ने मीडिया से बनाई दूरी
महिलाओं ने कहा कि चीका थाने में ठेके को लेकर आरोप है कि थाने में एसएचओ पर ठेकेदार दबाव बना रहा है. इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने थाना प्रभारी केहर सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने ठेकेदारों की सुनते हुए मीडिया से दूरी बनाए रखी और ठेकेदारों के साथ बातचीत में व्यस्त हो गए.

कैथल: गुहला चीका में बढ़ता नशे के कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ही समय पहले थाना चिका से थाना प्रभारी बलवान सिंह का तबादला कर दिया गया है. बता दें थाना प्रभारी बलवान सिंह नशे के बिलकुल खिलाफ था और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गुहला हलका में नशे को और उसके कारोबारियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन जैसे ही उनकी जगह नए थाना प्रभारी ने चीका थाने का कार्यभार संभाला पहला ही मामला नशे से जुड़ा हुआ उनके सामने आया.

क्लिक कर देखें वीडियो

दुकान पर कब्जा कर बनाया ठेका
गुरुवार शाम छोटी मंडी चीका में परचून की दुकान पर रातों-रात ठेका खोलने का मामला सामने आया है. जानकारी देते हुए कुछ महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेकेदारों ने हमारी परचून की दुकान पर रातों रात ठेका खोल दिया. जब सुबह उन्होंने देखा की उनकी दुकान पर शराब के ठेकेदारों ने शराब रखी है, तो भारी संख्या में महिलाओं ने दुकान से शराब की बोतलें बाहर फेंक दी.

महिलाओं का आरोप- एसएचओ ने की ठेकेदारों से सांठगांठ
महिलाओं ने ठेकेदार पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि चीका एसएचओ बलवान सिंह नशे के खिलाफ थे और बलवान सिंह के जाते ही शराब ठेकेदारों ने अपना रंग दिखाना शुरू किया. यहां तक कि महिलाओं का कहना था की शराब के ठेकेदार दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं.

एसएचओ ने मीडिया से बनाई दूरी
महिलाओं ने कहा कि चीका थाने में ठेके को लेकर आरोप है कि थाने में एसएचओ पर ठेकेदार दबाव बना रहा है. इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने थाना प्रभारी केहर सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने ठेकेदारों की सुनते हुए मीडिया से दूरी बनाए रखी और ठेकेदारों के साथ बातचीत में व्यस्त हो गए.

Intro:एंकर

देर शाम छोटी मंडी चीका में परचून की दुकान पर रातों-रात ठेका खोलने को लेकर महिलाओं ने फेंकी दुकान से शराब की बोतलें l
महिलाओं ने ठेकेदार पर दुकान पर कब्जा करने का लगाया आरोप l

महिलाएं बोली चीका एसएचओ बलवान सिंह थे नशे के खिलाफ महिलाएं l

बलवान सिंह के जाते ही शराब ठेकेदारों ने अपना रंग दिखाना किया शुरू,

अभी भी दुकान के समक्ष डटी है महिलाएं l

नए थाना प्रभारी चीका पर महिलाओं ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करने का लगाया आरोप l
महिलाओं का आरोप थाने में एसएचओ पर ठेकेदार बना रहे हैं दबाव l


वीयू

चीका में बढ़ते नशे के कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं कुछ ही समय पहले थाना चिका से थाना प्रभारी बलवान सिंह का तबादला कर दिया गया है आपको बता दें थाना प्रभारी बलवान सिंह नशे के बिलकुल खिलाफ था और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गुहला हलका में नशे को और उसके कारोबारियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया था लेकिन जैसे ही उनकी जगह नए थाना प्रभारी ने कार्यभार चीका थाना का संभाला पहला ही मामला नशे से जुड़ा हुआ उनके सामने आया देर शाम इस दौरान छोटी मंडी चीका में परचून की दुकान पर रातों-रात ठेका खोलने का मामला सामने आया है जानकारी देते हुए कुछ महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेकेदारों द्वारा हमारी परचून की दुकान पर रातो रात ठेका खोल दिया गया था जब सुभह उन्होंने देखा की उनकी दुकान पर शराब के ठेकेदारों द्वारा दुकान में शराब रखी है तो भारी संख्या में महिलाओं ने दुकान से शराब की बोतलें बाहर फेंक दिया महिलाओं ने ठेकेदार पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया उन्होंने कहा कि चीका एसएचओ बलवान सिंह नशे के खिलाफ थे और बलवान सिंह के जाते ही शराब ठेकेदारों ने अपना रंग दिखाना किया शुरू l यहां तक कि महिलाओं का कहना था की शराब के ठेकेदार दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं इस कारण है रात के समय में भी दुकान के समक्ष डटी है महिलाएंनए थाना प्रभारी चीका पर महिलाओं ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करने का लगाया आरोप है उन्होंने कहा कि चीका थाने में ठेके को लेकर आरोप है कि चीका थाने में एसएचओ पर ठेकेदार दबाव बना रहा है इस दौरान जब मीडिया कर्मी थाना प्रभारी चीका केहर सिंह से बात करनी चाहिए तो उन्होंने ठेकेदारों की सुनते हुए मीडिया से दूरी बनाए रखी और ठेकेदारों के साथ बातचीत में व्यस्त हो गए l बहर हाल अब देखना यह होगा की पुलिस कीकार्रवाई है वह किस तरह की है क्या थाना चीका प्रभारी कहर सिंह उनसे पूर्व मौजूद बलवान सिंह के द्वारा किए गए नशे के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाएंगे या फिर शराब केे ठेकेदारों साथ सांठगांठ करेंगे l



रिपोर्टर -Babbal Kumar Gagat
guhlacheeka distt. kaithal
( HR)

MOB-9996478009Body:देर शाम छोटी मंडी चीका में परचून की दुकान पर रातों-रात ठेका खोलने को लेकर महिलाओं ने फेंकी दुकान से शराब की बोतलें lConclusion:hr_guhlacheeka_shrab dekedar kabja_B2V6_HRC10017
Last Updated : Jun 28, 2019, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.