कैथल: प्रसव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाया जाता है. केद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं को प्रसव को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है, फिर भी कई बार कुछ ऐसे मामले आ जाते हैं. जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि क्या सरकार जो योजनाएं चला रही है. वो जमीन पर पहुंच रही है या फिर सरकार ऐसे ही ढिंढोरा पीट रही है. ऐसा ही मामला कैथल से आया. जहां एक महिला ने राज्य परिवहन की बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया.
जानकारी के अनुसार मानस गांव की रहने वाली महिला अस्पताल में रुटीन चेकिंग के लिए राज्य परिवहन की बस से कैथल जा रही थी. इसी बीच उसे बस में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके कुछ देर बाद महिला ने बस में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद बस का चालक और परिचालक उसे नागरिक अस्पताल में ले आए.
ये भी पढ़ें: केएमपी कर किसानों की ट्रैक्टर रैली का हुआ समापन, महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
स्टाफ नर्स पिंकी ने बताया कि ये महिला कभी भी नागरिक अस्पताल में नहीं आई है. ना ही इसकी कोई खबर थी कि महिला का गर्भधान का नौंवा महीना चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद बस के ड्राइवर ने इसे अस्पताल लेकर आया. उन्होंने बताया कि महिला और उसका बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं.