ETV Bharat / state

कैथल में विवाहता की मौत, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आोरीप कॉन्स्टेबल पति को किया गिरफ्तार - Woman murdered for dowry in Kaithal

कैथल में विवाहित महिला की मौत मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल पति को गिरफ्तार (woman died in kaithal ) कर लिया है. आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्झ किया गया है.

woman died in kaithal
कैथल में महिला की मौत
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:00 PM IST

कैथल के डीएसपी सज्जन सिंह

कैथल: हरियाणा के कैथल में एक विवाहित महिला की मौत से हड़कंप मच गया है. सोमवार की रात कॉन्स्टेबल की पत्नी का शव घर में मिला था. मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, कैथल पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस करनाल के कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने कॉन्स्टेबल उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी जाएंगी. मृतक महिला के पिता चीका के वार्ड नंबर-17 निवासी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2020 में गांव बड़सीकरी निवासी बलवान सिंह के साथ हुई थी. बलवान हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल है. बेटी के ससुराल वाले उसकी बेटी को अक्सर दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे. सोमवार की रात डेढ़ बजे बलवान सिंह ने अपनी मां व बहन के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी और शव को लटका दिया ताकि मामले को आत्महत्या का रंग दिया जा सके.

वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने रात को 12 बजे फोन करके बताया था कि उसके ससुराल वाले उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं. उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. ‌तब उसने बहन को समझाया था कि वह सुबह आकर उसकी ससुराल के लोगों से बात करेंगे. इसके बाद रात को 1:30 बजे बलवान का फोन आया कि उसकी बहन ने खुदकुशी कर ली है. वे अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें घर में कोई भी नहीं मिला.

महिला का पति, उसकी सास और ननद सभी घर से गायब थे. महिला के परिजनों ने कलायत पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने बलवान सिंह, उसकी मां और बहन के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी कलायत सज्जन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद अगर जरूरी हुआ तो मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी जाएंगी. फिलहाल दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर: टैंकर में मिली चालक की लाश, लूट के लिए गला घोंटकर हत्या का अंदेशा

कैथल के डीएसपी सज्जन सिंह

कैथल: हरियाणा के कैथल में एक विवाहित महिला की मौत से हड़कंप मच गया है. सोमवार की रात कॉन्स्टेबल की पत्नी का शव घर में मिला था. मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, कैथल पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस करनाल के कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने कॉन्स्टेबल उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी जाएंगी. मृतक महिला के पिता चीका के वार्ड नंबर-17 निवासी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2020 में गांव बड़सीकरी निवासी बलवान सिंह के साथ हुई थी. बलवान हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल है. बेटी के ससुराल वाले उसकी बेटी को अक्सर दहेज कम लाने को लेकर प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे. सोमवार की रात डेढ़ बजे बलवान सिंह ने अपनी मां व बहन के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी और शव को लटका दिया ताकि मामले को आत्महत्या का रंग दिया जा सके.

वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने रात को 12 बजे फोन करके बताया था कि उसके ससुराल वाले उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं. उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. ‌तब उसने बहन को समझाया था कि वह सुबह आकर उसकी ससुराल के लोगों से बात करेंगे. इसके बाद रात को 1:30 बजे बलवान का फोन आया कि उसकी बहन ने खुदकुशी कर ली है. वे अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें घर में कोई भी नहीं मिला.

महिला का पति, उसकी सास और ननद सभी घर से गायब थे. महिला के परिजनों ने कलायत पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने बलवान सिंह, उसकी मां और बहन के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी कलायत सज्जन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसके बाद अगर जरूरी हुआ तो मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी जाएंगी. फिलहाल दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर: टैंकर में मिली चालक की लाश, लूट के लिए गला घोंटकर हत्या का अंदेशा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.