कैथल: हरियाणा के जिला कैथल में पार्क रोड पर निजी अस्पताल में महिला की मौत का मामला सामने आया है. जहां इलाज के लिए दाखिल हुई 32 साल की महिला की मौत हो गई. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने अस्पताल के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
ये भी पढ़ें: कैथल में शराब ठेकेदार की हत्या मामला: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, कविता की शादी सीवन निवासी राजेश के साथ हुई थी. कविता के 2 बच्चे हैं. परिजनों ने बीते रविवार महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया. मृतक महिला के पति राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी रविवार से लेकर मंगलवार तक बिल्कुल ठीक थी. लेकिन बुधवार को अस्पताल के कंपाउंडर ने कविता को गलत इंजेक्शन लगा दिया. जिसके चलते 32 वर्षीय कविता की मौत हो गई.
मृतक महिला कविता के पति का आरोप है कि इंजेक्शन देने के बाद जब उसकी पत्नी की मौत हो गई, तो कंपाउंडर मौके से फरार हो गया. पीड़ित पति ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
महिला की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को नागरिक अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला की मौत की असली वजह क्या है. रिपोर्ट में जो कुछ भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.- रोहताश सिंह, SHO, थाना शहर कैथल
ये भी पढ़ें: कैथल पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक पर 25 हजार रुपये का था इनाम