कैथल: पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर पर यौन शोषण के आरोपों के चलते जहां पूर्व सैनिक, उनकी पत्नी और बेटी चीका के शहीद उद्यम सिंह चौंक पर धरना दे रहे हैं तो वहीं बुधवार को पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित महिला के पति ने अपने शरीर पर तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि वहां मौजदू पुलिस और कुछ लोगों ने उन्हें एसा करने से रोक लिया.
ये भी पढ़ें: यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व विधायक का फूंका पुतला
पूर्व सैनिक की पत्नी और बेटी भी मौके पर सब देख रही थी और उसे समझाने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके चलते चीका थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजफूल और गुहला थाना प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए.
जानकारी देते हुए चीका थाना प्रभारी ने बताया कि जब इनके मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है तो ऐसी स्थिति में इनके द्वारा ऐसा कदम उठाया जाना गलत है ओर कानूनी अपराध है. उन्होंने कहा कि ये शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे, इन्हें पुलिस द्वारा बार बार आश्वस्त भी किया गया है कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी, बावजूद इसके इनके द्वारा ऐसा कदम उठाया जाना गलत है.
ये भी पढ़ें: गुहला के पूर्व विधायक पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं पीड़ित महिला की बेटी ने इस दौरान कहा कि प्रशासन को उनका धरना दिखाई नहीं देता और न ही उनका दुख दर्द वो समझते हैं. पीड़िता की बेटी ने कहा कि प्रशासन पूर्व विधायक को बचाने की कोशिश कर रहा है.