कैथल: पीने के पानी में सीवरेज का पानी आने से हैं शहर के नामी डॉक्टर मिले जिला उपायुक्त से बोले पिछले 2 महीने से है पीने के पानी की समस्याकई बार अधिकारियों के दफ्तरों के लगा चुके हैं चक्कर .पर नहीं हुआ समस्या का हलउस क्षेत्र में डॉक्टर समेत काफी लोग हैं डायरिया और पीलिया से पीड़ित जिसकी वजह है पीने का खराब पानी.
कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर पहले ही कह चुके हैं कि कर्मचारी अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते. जब वह विधायक लोगों की ही बात नहीं सुनेंगे तो आम लोगों की समस्याओं को कैसे वह लोग हल कर पाएंगे. कैथल में आरके पुरम कॉलोनी का एक मामला सामने आया है जिसमें पिछले 2 महीने से पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर घरों तक पहुंच रहा है. उस क्षेत्र में 4 बड़े हॉस्पिटल व कई होटल हैं और शहर के कई नामी डॉक्टर उस क्षेत्र में रहते हैं.
डॉक्टर भी हो गए डायरिया से पीड़ित
डॉक्टर चेतना शर्मा ने कहा कि हमारे कॉलोनी में पिछले काफी समय से पीने का पानी साफ नहीं आ रहा. जिससे कहीं डॉक्टर और उस एरिया में रहने वाले लोग डायरिया और पीलिया से पीड़ित हैं. डॉक्टर चेतना ने कहा कि हमारे घर में ही 3 लोग डायरिया से पीड़ित हैं जिनमें से मैं एक हूं. जब डॉक्टर ही स्वस्थ नहीं होंगे तो उनके हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को वह कैसे ठीक कर पाएंगे. अगर अधिकारी पहले ही हमारी बात पर संज्ञान ले लेते तो यह समस्या इतना नहीं बढ़ती क्योंकि हम पिछले 2 महीने से अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हमारी समस्या का हल नहीं हुआ.
कहीं ना कहीं यह कैथल के अधिकारी के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा करता है कि आखिरकार अधिकारी आम जनता की समस्या का निपटान क्यों नहीं करते. जब सरकार उनको जनता की सेवा करने के लिए पैसे देती है तो वह भी अपना काम जिम्मेवारी के साथ क्यों नहीं करते. जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर के 20 बड़े डॉक्टर हमारे पास आए हैं. और इनकी पीने के पानी की समस्या है पिछले काफी समय से यह समस्या आ रही है लेकिन मेरे संज्ञान में मामला अभी आया है और मैंने तुरंत मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाया और इस समस्या को हल करने के लिए बोला.
हर समस्या का होगा जल्द हल- जिला उपायुक्त
जिला उपायुक्त ने भी माना कि कहीं ना कहीं कर्मचारी अधिकारी की वजह से यह लोग डायरिया और पीलिया की प्रकोप को झेल रहे हैं क्योंकि अगर समय रहते हैं वह शुरू से ही इस समस्या को गंभीर रूप से लेते तो आज ये लोग बीमार नहीं होते और ना ही मेरे पास इनको आना होता, लेकिन अब समस्या बहुत जल्द ही हल कर दी जाएगी. आपको बता दें कैथल से ही लगते कुरुक्षेत्र जिले में भी ऐसे ही समस्या सामने आई थी जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग पीलिया डायरिया से और पीड़ित हुए थे.
ये भी पढ़ें : मौत के खौफ में निर्भया के दोषी, विनय कुमार ने दीवार से पीटा सिर
इस मुद्दे को लेकर जिला उपयुक्त सुजान सिंह ने खुद इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आप लोगों को कुरूक्षेत्र की घटना याद होनी चाहिए और कहीं ऐसा ही महावारी की घटना हमारे कैथल में न हो जाये . इसलिए आप समय रहते इस समस्या का हल कीजिए और लोगों के घरों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाएं. ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें.