कैथल: मंगलवार को सफाई करते वक्त 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मामला इस प्रकार से है कि सैक्टर-18 में सफाई करते वक्त एक सफाई मजदूर सीवरेज में गिर गया और उसको बचाने के चक्कर में सीवरेज में दूसरा कर्मचारी भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी है कि हादसा कैसे हुआ. थाना प्रभारी परलाध ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली थी हम मौके पर पहुंचे और हमने इन लोगों को सीवरेज के अंदर से निकाला और अस्पताल में भेजा.
गौरतलब है कि सीवरेज में गिरने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें सीवरेज में गिरने से सफाई कर्मचारियों की मौत हो जाती है.
कहीं ना कहीं सरकार व प्रशासन को इसमें सबक लेना चाहिए और कोई ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे सीवरेज की सफाई करने के लिए स्थाई कर्मचारी किसी अच्छे तरीके से सीवरेज में उतरें और सफाई कर सकें.