कैथल: कल से पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. ये लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेंगे. जहां प्रशासन लोगों को घरों में रहने के लिए बार-बार अपील कर रही है, वहीं कैथल में लॉकडाउन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए.
बता दें कि कैथल की डेहा बस्ती में दो गुटों में किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई जो धीरे-धीरे बड़ी लड़ाई में बदल गई. लड़ाई करने वाले एक ही बस्ती के बताए जा रहे हैं. पड़ोसियों ने बताया कि इनकी किसी छोटी सी बात को लेकर आपस में लड़ाई हो गई, जो धीरे-धीरे इन दोनों पक्षों के लोग इकट्ठे होते गए और बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गई.
ये भी जानें-56 वर्षीय महिला ने जीती कोरोना से जंग, ईटीवी भारत पर बताया कैसा था अनुभव
एक गुट ने दूसरे पर ईंट और पत्थर बरसाने लगे औस उसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इस लड़ाई में कई लोगों के घायल होने की खबर है. तभी वहां पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरभान ने कहा कि हमने पिहोवा चौक पर नाका लगा रखा था.
उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली कि डेहा बस्ती में दो गुटों में लड़ाई हो गई है और काफी पत्थरबाजी हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से कई लोगों की धरपकड़ की.