कैथल: आरके पुरम कॉलोनी में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 90 हजार रुपये और 3 लाख 10 हजार रुपयों के सोने के गहने चोरी कर लिए. बताया जा रहा है कि मकान के मालिक और घर के सभी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे. घर में कोई भी सदस्य नहीं था और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने करीब 4 लाख के के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
चोर उठा रहे धुंध का फायदा
वहीं आज कल सर्दी व धुंध का फायदा उठाकर भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले भी साथ लगती कॉलोनी में एक घर में 2 दिन पहले ही चोरी हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढे़ं- PNB के एटीएम की हार्ड डिस्क हुई चोरी, आखिर क्या छुपाना चाह रहे थे शातिर?
सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि हम जल्द ही इन चोरों को पकड़ लेंगे. हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं कि कहीं हमें कोई सुराख लग जाए. हालांकि, घर के सभी सदस्य कई दिनों के लिए बाहर थे तो इसी का फायदा उठाकर ही चोरों ने उनके घर पर चोरी को अंजाम दिया.
अगर कैथल जिले की बात करें पिछले कुछ महीनों से शहर में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी को लेकर शहर के लोगों में काफी रोष भी बना हुआ है, लेकिन अब देखने वाली बात होगी कैथल शहर में इन चोरी की वारदातों पर और चोरी करने वाले चोरों पर कैथल पुलिस कब लगाम लगाती है.