कैथल: गुहला चीका में कोरोना वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने और महामारी को फैलने से रोकने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सभी जिला वासी अपने परिवार, समाज, प्रदेश व देश हित में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं, ताकि इस महामारी पर हम सब विजय हासिल कर सकें.
वहीं, प्रवासी मजदूरों के लिए भी सरकार और प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. जिले में बनाए गए विभिन्न शेल्टर होम्स में 107 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं जिनमें से 85 पुरुष और 22 महिलाएं हैं.
कोरोना वायरस संकरण के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाउन के दौरान कई लोग बेवजह घूमते दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहा है. उपमंडल अधिकारी खुध शशि वसुंधरा लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.