कैथल: जिला एसपी शशांक कुमार सावन की अध्यक्षता में थाना राजौंद परिसर में क्राइम मीटिंग ली गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रबंधक राजौंद व कलायत और चौकी प्रभारी किठाना को उचित दिशा निर्देश दिए गए. ताकी अपराध, अपराधियों और नशा तस्करों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस नाकों पर डयूटी दौरान लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. पुलिस कर्मचारी व अधिकारी निष्ठापुर्वक कर्तव्य का पालना करें. नहीं तो उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों को क्षेत्र में चोरी की वारदातों और नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए. एसपी ने सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों को आदेश दिये कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए. एसपी ने सभी को आदेश दिए कि मंडियों में फसल खरीद के संबध में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निरंतर रुप से गश्त करें.
एसपी ने जिले में चल रहे संगीन मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करते हुए थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारी को उचित दिशानिर्देश दिए. उन्होनें आदेश दिए कि विभिन्न माध्यमों द्वारा प्राप्त शिकायतों का जल्द से दल्द निपटारा किया जाए.
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में शिकायत लेकर आए व्यक्ति से विनम्रता पुर्वक बात करते हुए उसकी शिकायत को सुनकर उचित कार्रवाई करें. एसपी शशांक कुमार सावन ने क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों की भी मिटिंग लेकर उनकी समस्याए सुनी. एसपी ने उनसे आह्वान किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असामाजिक घटना और अपराधिक किस्म के व्यक्तियों की सुचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध व अपराधियों पर कारगर तरीके से अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: मिलिए हरियाणा के 'ओल्ड ब्वॉय' से, उम्र के साथ-साथ बढ़ रहे हैं मेडल भी