कैथल: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया. गरीब लोग अपने परिवार का पेट तक नही भर पा रहे हैं. वहीं इस आपदा के दौर में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के साथ पुलिस विभाग भी लोगों की सहायता कर रहा है. ताकि गरीब बेसहारा लोगों का पेट भर सके.
वहीं कैथल में करीब लोगों की सहयता के लिए जिला कैथल पैट्रोल पंप एसोसिएशन ने 525 राशन की किट उपायुक्त सुजान सिंह को दी. ताकि कोरोना महामारी के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों के पेट में निवाला जा सके. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शहर की विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं इस समय जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आकर कार्य कर रही है. जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है.
उन्होंने बताया कि अब तक 16 हजार 228 परिवारों को ड्राई राशन दिया जा चुका है और 4 लाख 31 हजार 847 फूड पैकेट भी वितरित किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकलें.ताकि कोरोना वायरस से आप और आपकी परिवार सुरक्षित रहे.