कैथल: नीम साहब गुरुद्वारा कैथल में हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के चुनाव को लेकर सिख समाज की महापंचायत हुई. जिसमें शहीद भगत सिंह किसान यूनियन के राज्य प्रधान अमरजीत सिंह मोहड़ी और सर छोटूराम किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप सिंह औलख समेत किसान यूनियन के तमाम नेताओं ने शिरकत की. प्रदेश के कई जिलों से आए सिख समाज के लोग भी इस महापंचायत में शामिल हुए.
सिख समाज की इस महापंचायत का मुख्य उद्देश्य हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चुनाव को लेकर था. सिख समाज के लोगों का कहना है कि हरियाणा सरकार हरियाणा के सभी गुरुद्वारों को अपने अधीन करना चाहती है. इसलिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी में बीजेपी और आरएसएस लोगों को थोपा जा रहा है, जिसे सिख समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.
इस दौरान सर छोटूराम किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप सिंह औलख ने कहा कि हरियाणा में ये हमारी तीसरी महापंचायत है. हरियाणा सरकार ने सिख गुरुद्वारा कमेटी में आरएसएस और बीजेपी के लोगों को नॉमिनेटेड किया है. साथ ही पिछले कुछ दिनों से बेअदबी की जो घटनाएं हुई हैं, उसके खिलाफ संगत में रोष है. इसी वजह से इन पंचायतो का आयोजन किया जा रहा है.
सरकार जल्द गुरुद्वारों का चुनाव कराए. चुने हुए लोग ही गुरुद्वारों का प्रबंध देखें ना कि सरकार द्वारा नामित लोग. हमें अपने गुरुद्वारों में सरकार के एजेंटो की जरूरत नहीं है. हम सरकार से अपील करेंगे कि सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराए ताकि संगत द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही गुरुद्वारों की देखभाल कर सकें. अगर सरकार ने हमारी बात को अनसुना किया तो हम नाडा साहिब पंचकूला में पूरे हरियाणा की एक बड़ी महापंचायत करके सीएम हाउस घेरने का काम करेंगे. जगदीप सिंह औलख, राज्य प्रधान, शहीद भगत सिंह किसान यूनियन
औलख ने आगे कहा कि सरकार ने हमारे दबाव में आकर चुनाव की प्रक्रिया तो शुरू कर दी लेकिन 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक वोट बनाने का काम जारी है. हरियाणा में 40 हल्के बन चुके हैं. हमारी मांग है कि दिसंबर 2023 से एचएसजीपीसी के गुरुद्वारों के चुनाव करवाए जाएं. सिख महापंचायत में यूनियन के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो आने वाले दिनों में बड़ी पंचायत करेंगे.