कैथल: हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार खोले गए स्कूलों में पहले दिन छात्रों का आना शुरू हो गया है. गुहला चीका के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों, आने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए कोविड-19 को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रियलिटी चेक में पास हुआ चीका का सरकारी स्कूल
शिक्षा विभाग ने इसके लिए एसओपी यानि स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी कर दिया है. ईटीवी भारत द्वारा कैथल के सरकारी स्कूल का जायजा लिया गया और ये जानने की कोशिश की गई कि क्या स्कूलों में सैनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है? क्या सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर स्कूल की तरफ से कोई तैयारी की गई है या फिर नहीं.
स्कूल में आने वाले हर शख्स को बांटे जा रहे हैं मास्क
रियलटी चेक के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पूरा सख्ती से पालन किया जा रहा है. स्कूल में साफ-सफाई के साथ स्कूल के गेट पर एक कर्मचारी को तैनात किया गया है. जो हर आने जाने वाले छात्र और अध्यापक को मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध करवाकर उनका तापमान माप रहा है.
प्रधानाचार्य सत्यनारायण ने बताया कि स्कूल में आने वाले तमाम बच्चों उनके अभिभावकों और अध्यापकों को सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों का पालन करने के लिए सख्ती से कहा जा रहा है और स्कूल में कोविड-19 ना फैले इसको लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. यहां तक कि जो भी बच्चे अध्यापकों से परामर्श शिक्षा हेतु ले रहे हैं. उन्हें भी कोरोना वैश्विक महामारी से सावधान रहने के लिए हिदायत जारी की जा रही है.
ये भी पढ़िए : हरियाणा में आज से 9वीं से 12वीं क्लास तक के खुले स्कूल, जानें क्या हैं नियम