कैथल: लॉकडाउन3.0 के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी ने गुहला चीका की छोटी मंडी में खरीदारी करने वाले लोगों को अनोखे तरीके से जागरूक किया. रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी में आए लोगों का पहले तालियों से स्वागत और कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मास्क और सैनिटाइजर बांटते है.
गुहला चीका में नगरपालिका सचिव ने नियमों की उल्लंघना करने वाले दुकानदारों के चालान काटे. गुहला चीका की छोटी मंडी में बड़ी तादाद में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं. इसके बाद गुहला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी जानें-पंचकूला में मिला 1 और कोरोना संक्रमित मरीज, अब कुल 4 एक्टिव केस
लॉकडाउन के नियमों की पालना को लेकर रेडक्रॉस सोसाइटी ने लोगों अनोखे तरीके से जागरूक किया. वे लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क को लेकर जागरूक कर रहे हैं. करोना महामारी से बचाव को लेकर मास्क और सैनिटाइजर बांटते है.